कपिल शर्मा की बाते सुन निकले अमिताभ बच्चन के आंसू, KBC10 फिनाले में खूब जमी जोड़ी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Nov 2018 5:12:22

कपिल शर्मा की बाते सुन निकले अमिताभ बच्चन के आंसू, KBC10 फिनाले में खूब जमी जोड़ी

कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) और उनके साथी चंदन मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10 (KBC 10)' में नजर आने वाले हैं। दोनों ने अमिताभ को इतना हंसाया है कि उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। महानायक ने भी इस मौके पर जमकर मजाक किया। बिग बी ने 'केबीसी-10 (KBC 10 Grand Finale)' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग खत्म की, इसमें बतौर गेस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पहुंचे। महीनों बाद कपिल शर्मा अपने अंदाज में टीवी पर लौटे और अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे दिखाई दिए। कपिल ने अमिताभ के साथ इस शूट को बड़ा ही मजेदार बताया है। कपिल ने कहा कि ग्रैंड फिनाले के तहत ये एपिसोड 23 नवंबर को प्रसारित होगा। रवि कालरा के बारे में बात करते हुए कपिल ने बताया है कि वो भगवान का रूप हैं जो धरती पर ऐसे बुजुर्गों को सहारा देते हैं, जिने अमीर बेटे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़कर चले जाते हैं।

kapil sharma,kbc 10,amitabh bachchan,kaun banega crorepati grand finale ,कपिल शर्मा,अमिताभ बच्चन,कौन बनेगा करोड़पति

kapil sharma,kbc 10,amitabh bachchan,kaun banega crorepati grand finale ,कपिल शर्मा,अमिताभ बच्चन,कौन बनेगा करोड़पति

बता दे, कपिल शर्मा लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं। बीमारी की वजह से कपिल स्मॉल स्क्रीन से दूर रहे फिर उन्होंने पंजाबी फिल्म 'द सन ऑफ मनजीत सिंह' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में वापसी की। जल्द ही कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपना नया शो लेकर आने वाले हैं। इसी के प्रमोशन के लिए वह बिग बी के शो केबीसी के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहुंचे। कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरें भी साझा की है। मालूम हो कि, कपिल शर्मा आगामी 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा की शादी उनकी मंगेतर गिन्नी चतुरथ के निवास स्थान जालांधर में होगी और 14 दिसंबर को रिसेप्शन अमृतसर में किया जाएगा। 24 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन दिया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com