VIDEO - 'जुरासिक वर्ल्ड 2' का ट्रेलर रिलीज, पहले से और ज्यादा खतरनाक हुए डायनासोर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Dec 2017 10:38:22

VIDEO - 'जुरासिक वर्ल्ड 2' का ट्रेलर रिलीज, पहले से और ज्यादा खतरनाक हुए डायनासोर

'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम' का ट्रेलर आ चुका है, जो काफी जानदार लग रहा है। इतना ही नहीं ट्रेलर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता जगा रहा है। इस बार कहानी का एंगल भी अलग है। एक्शन भी खूब सारा है। और हां, बच्चों के साथ-साथ इस बार आप भी फिल्म देखते वक्त डर सकते हैं। इस बार फ़िल्म में कहानी के नाम पर एक नया एंगल लाया गया है।

जुरासिक वर्ल्ड के नाम से खोले गए पार्क में मौजूद डायनो अब खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पार्क के अंदर मौजूद एक सुप्त ज्वालामुखी सक्रिय हो जाने के बाद इस द्वीप पर मौजूद इन जीवों को बचाने की मुहिम चलाई जाती है।

फ़िल्म में जुरासिक पार्क का ढेर सारा नॉस्टैलजिया भरा गया है और पहली फ़िल्म के अभिनेता जेफ़ गोल्डब्लम को इस फ़िल्म में लाया गया है। फ़िल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फ़िल्म के ट्रेलर को 5 घंटे में 8 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। फ़िल्म की कहानी पिछली फ़िल्म के अंत से ही शुरु होती है।

'जुरासिक' को लेकर बच्चों में जरूर उत्साह नजर आएगा, क्योंकि इसमें उन्हें शताब्दियों पूर्व लुप्त हो चुका पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर डायनासोर और उसके खतरनाक दृश्य देखने को मिलेंगे। 90 के दशक में आई 'जुरासिक पार्क' पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जिसे हिन्दी में डब करके बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया गया था। उस समय इस डब फिल्म ने कई हिन्दी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी। इसके बाद हॉलीवुड फिल्मों का हिन्दी के साथ तमिल, तेलुगु भाषा में डब होकर प्रदर्शित होने का जो सिलसिला चला वह बदस्तूर जारी है।

वही यूट्यूब पर इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसको 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है।

साल 2015 की जुरासिक वर्ल्ड में दिखाया गया था कि इनडॉमिनस रेक्स नाम के मांसाहारी डायनो का एक जीवित अंडा बचा रह गया था और अब द्वीप पर इनडॉमिनस रेक्स के अलावा टी रेक्स भी खुला घूम रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com