अनोखी रस्म : दूल्हा-दुल्हन को शादी के तीन दिन तक शौचालय जाने की इजाजत नहीं होती
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Aug 2017 4:49:29
शादी-विवाह की अनोखी रस्मों को लेकर आपने कई बातें सुनी होंगी। पर आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारें में बताने जा रहे है जिसे पढ़ कर आप कहेंगे की यह भी कोई रस्म हुई जी। हां, इंडोनेशिया में एक ऐसा समुदाय है जिसका नाम है टीडॉन्ग, इनके शादी के रीति-रिवाज बेहद ही अजीबो गरीब हैं।
दरअसल, यहां दूल्हा-दुल्हन को शादी के तीन दिन तक शौचालय जाने की इजाजत नहीं होती। सुनने में ये चाहे भले ही अजीब लगे लेकिन उन लोगों के लिए ये रिवाज आम है। ऐसा करने के पीछे कुछ खास वजह है। उनका मानना है कि शादी के तीन दिनों तक अगर दूल्हा और दुल्हन घर के शौचालय का प्रयोग करेंगे तो इससे उनकी किस्मत को बुरी नजर लगेगी, हो सकता है कि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक न टिके और कोई ना कोई अनहोनी या किसी की मौत हो जाए।
इसी वजह से नए जोड़ों को शादी के तीन दिनों तक कम से कम खाना दिया जाता है। तीसरे दिन इस रिवाज के पूरे होने के बाद दोनों नहाते हैं और अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करते हैं। इनके और भी ऐसे कई रिवाज हैं जैसे कि जब तक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए गाना नहीं गाता, वह उसे देख नहीं सकता। दुल्हन को मंगनी के बाद घर से निकलने की इजाजत नहीं होती और अगर शादी में दूल्हा मंडप में देर से पहुंचा तो उसे हर्जाना भी भरना पड़ता है।