'श्री गणेशा' की आरती के साथ ऋतिक ने किया बप्पा का स्वागत, कहा- 44 सालों की है परंपरा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Sept 2018 6:16:06
गणपति जी का स्वागत हो चुका हैं और इसी के साथ ही गणेशोत्सव का प्रारंभ हो चुका हैं। पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले महाराष्ट्र में गणपति पूजा को कुछ खास धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसके कारण बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रह पाता है। बॉलीवुड के लगभग सितारें धूम-धाम से इस गणपति पूजा को मानते हैं। गणपति पूजा करते हुए इन बॉलीवुड सितारों के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब वायरल भी हो रहे है। ऋतिक रोशन Hrithik Roshan गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi के मौके पर हर साल गणपति बप्पा को घर लाते हैं और इस बार भी उन्होंने बप्पा का स्वागत किया है। ऋतिक रोशन ने अपने घर में गणेश जी की स्थापना की है। ऋतिक अपने पापा राकेश रोशन, बहन सुनयना और दोनों बेटों ऋदान और ऋहान के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। जिसका विडियो ऋतिक रोशन अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में सभी पूरे भक्ति-भाव से बप्पा की आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राऊंड में ऋतिक ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'अग्निपथ' का सबसे फेमस गाना 'श्री गणेशा' को यूज किया है, जो इस वीडियो को और प्रभावशाली बना रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, 'गणपति बप्पा मौरया, श्री गणेश हम सब को आशीर्वाद दें। 44 सालों से हमारे घर पर हम सभी को आशीर्वाद देते आ रहे हैं।' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ऋतिक के फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऋतिक के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को अब तक 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं ऋतिक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऋतिक रोशन की प्रोफेशनल करियर की बात करें तो इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर इस फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए गए थे। यह फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार बनाया गया है, जो कि 'सुपर 30' के संस्थापक हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
गणपति बप्पा मौरया! May Shree Ganesha bless us all. #family #tradition #44years with love from all of us at home. Spread the love. pic.twitter.com/5DKQvM0XLC
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 13, 2018