Ganesh Chaturthi 2018: गोविंदा के घर आए बप्पा, परिवार संग की पूजा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Sept 2018 10:41:04

Ganesh Chaturthi 2018: गोविंदा के घर आए बप्पा, परिवार संग की पूजा

हर साल की तरह इस साल भी फिल्म स्टार गोविंदा के घर गणपति बप्पा का आगमन हुआ है। जुहू स्थित उनके बंगले पर बप्पा की स्थापना की गई है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने बताया कि बप्पा का आशीर्वाद उन पर हमेशा से रहा है और आज वह जो कुछ भी है वह उन्हीं की कृपा से हैं। गोविंदा सालों से बप्पा को अपने घर लाते हैं। घर में उत्सव का माहौल रहता है और बप्पा का आशीर्वाद उन पर और उनके परिवार पर हमेशा बना रहता है। गोविंदा यह मानते हैं कि आने वाला साल उनके लिए बेमिसाल साबित होगा। उनकी फिल्म लोगों को पसंद आएगी, क्योंकि बप्पा का आशीर्वाद उन पर है।

बता दे, यह साल गोविंदा के लिए काफी अहम है, क्योंकि उनकी फिल्म फ्राइडे जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में गोविंदा के साथ वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। गणेश उत्सव के मौके पर गोविंदा की आने वाली फिल्म फ्राइडे के एक्टर वरुण शर्मा और डायरेक्टर अभिषेक भी उनके घर आए थे।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,govinda,ganesh puja ,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,गोविंदा

एक्टर वरुण शर्मा का यह मानना है कि भगवान गणेश में उनकी और उनके परिवार की आस्था है और उनका जो बचपन का सपना था, वह फिल्म फ्राइडे में पूरा हुआ। बचपन से ही गोविंदा जी के फैन रहे वरुण ने उनके साथ एक सीन करने का सपना देखा था, लेकिन ऊपर वाले की कृपा की वजह से आज पूरी फिल्म गोविंदा जी के साथ कर रहे हैं। वरुण इसे अपने अब तक की अपनी सबसे बड़ी विश मानते थे।

फिल्म फ्राइडे के डायरेक्टर अभिषेक डोगरा का यह मानना है की फिल्म फ्राइडे में एक तरफ कॉमेडी किंग गोविंदा थे। वहीं, दूसरी तरफ आज के दौर के एक्टर वरुण शर्मा। अभिषेक ने यह बताया कि वरुण शर्मा उनके दोस्त की तरह हैं, इसलिए उनके साथ वह काफी कंफर्टेबल थे। हालांकि, गोविंदा के साथ काम करने के लिए वह नर्वस थे, लेकिन धीरे-धीरे नर्वसनेस दूर हो गई। गोविंदा ने सेट पर बड़े भाई जैसा माहौल बना के रखा और फिल्म में काम करना आसान लगा।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,govinda,ganesh puja ,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,गोविंदा

आपको बता दें कि जल्द ही गोविंदा की दो बड़ी फिल्में फ्राइडे और रंगीला राजा रिलीज होने वाली है गोविंदा का यह मानना है कि आज के दौर में कॉन्टेंट बेस फिल्में चलती है और उन्हें उम्मीद है क्योंकि यह फिल्म लोगों को जरुर पसंद आएगी और बप्पा का आशीर्वाद रहेगा तो लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com