इरफान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, सर्जरी से निकाला जा सकता है ट्यूमर

By: Pinki Sun, 18 Mar 2018 9:28:58

इरफान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, सर्जरी से निकाला जा सकता है ट्यूमर

पिछले दिनों इरफान खान द्वारा ट्विटर पर खुद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी। इस ट्वीट में इरफान ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें Neuroendocrine Tumour हो गया है और इसका इलाज कराने के लिए वह विदेश जा रहे हैं।

इसके चलते श्रीगंगाराम अस्पताल की डॉक्टर सुमित्रा रावत ने कहा कि इस तरह की बीमारी का इलाज है। इस कंडीशन में ट्यूमर सक्सेसफुली निकाला जा सकता है। एचओडी, Surgical Gastroenterology और Liver Transplant की डॉक्टर ने एएनआई को बताया कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर में न्यूरेंडो सेल की अबनॉर्मल ग्रोथ होती है। यह कुछ तरह के बॉडीज में पाया जाता है। जब इसकी ग्रोथ होती है तब इस तरह के ट्यूमर के होने का खतरा होता है। जो कि लंग्स, इंटेस्टिंग, पेंसरीस और थायरॉयड के द्वारा सामने आता है। ट्यूमर किस तरफ है और इसका साइज क्या है इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है।’

irrfan khan,tumour,bollywood actor irrfan khan,irrfan khanm neuroendocrine tumour,bollywood ,इरफान खान,इरफान खान की बीमारी का इलाज,न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर,लंग्स, इंटेस्टिंग, पेंसरीस,थायरॉयड

इसके चलते डॉक्टर रावत ने आशा जताते हुए कहा कि इससे एक्टर इरफान खान के जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई जा सकती है। डॉक्टर ने ये भी कहा कि इसके द्वारा इरफान खान का ट्यूमर निकाला जा सकता है, हम आशा करते हैं कि इरफान जल्द ठीक हो जाएं। डॉक्टर ने आगे कहा एक बार ट्यूमर सर्जरी के द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद भी पेशेंट को हॉस्पिटल में समय-समय पर चेक-अप के लिए आते रहने की जरूरत है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com