अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की सह-कलाकार रूबी रोज को भारत आमंत्रित किया है और अभिनेत्री को पूरा विश्वास है कि रूबी रोज यह भारत पसंद आएगा। भारतीय अभिनेत्री ने ट्विटर चैट के जरिए रोज को भारत आने का निमंत्रण दिया है।
जब रोज ने कहा कि वह उन्हें याद करती हैं, तो दीपिका ने प्रतिक्रिया में कहा, "मैं भी आपको याद करती हूं। भारत आ जाएं। मैं जानती हूं कि यह आपको पसंद आएगा।"
I miss you too!!!come to India!i know you'll LOVE it! https://t.co/nYcsgGQ4OX
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 30, 2017
दीपकिा ने इस साल विन डीजल अभिनीत फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में आगाज किया था।
यह फिल्म 2002 में आई फिल्म 'ट्रिपल एक्स' श्रृंखला की तीसरी फिल्म थी। इस श्रृंखला की दूसरी फिल्म 'ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन' 2005 में आई थी।
दीपिका आजकल अपनी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चर्चा में हैं, यह फिल्म एक दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी।