अब TV पर नजर नहीं आएंगे ACP प्रद्युमन, 21 साल के सफर के बाद इस दिन बंद होगा शो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Oct 2018 3:00:45
21 सालों से सोनी टेलीविजन का दर्शकों का मनोरंजन करने वाला सुपरहिट शो CID (सीआईडी) अब बंद होने जा रहा है। तेज-तर्रार अभिजीत और एक लात में दरवाजे तोड़ देने वाला दया अब उनके फैन्स को नजर नहीं आएंगे। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक CID का आखिरी एपिसोड 29 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। बता दें ये शो 1997 से लगतार सोनी टीवी पर आ रहा है। ऐसे कम ही शो होते हैं जो अपनी पॉपुलैरिटी के साथ बिना ब्रेक इतना लंबा चलते रहें। हाल ही में शो ने 1546 एपिसोड्स पूरे किए थे। टीवी शो के बंद किए जाने की वजह पर शो में इंस्पेक्टर दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने बताया, "सबकुछ बिल्कुल ठीक जा रहा था। शो को टीआरपी मिल रही थी। लेकिन कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर बी.पी. सिंह का फोन आया कि शो को बंद करना है। दयानंद शेट्टी ने बताया, हम सबको फैंस के लिए बहुत बुरा लग रहा है। मैं अपने किरदार को मिस करूंगा।"
CID की बंद होने की खबर आने के बाद सेव सीआईडी मुहिम सोशल मीडिया पर भी चल पड़ी है। CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को एयर हुआ था। दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया)। आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत), शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युम्न)। अक्षय कुमार (शिवा) और अंशा सईद (पूर्वी) का किरदार निभा रहे थे। बेशक CID के फैन्स के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, लेकिन वापसी की उम्मीद के साथ कुछ इंतजार तो बनता है।
@SonyTV I am tired. He is tired, she is tired. We all are tired. Either u admit or bring it back.
— APARNA PATIL (@APatil06) October 21, 2018
Cannot take it anymore. Slowly slowly ur taking the breath away. If something happens to any of us bevz of this. Trauma who will be responsible. Who? WHO. #saveCID plz plz pic.twitter.com/h6C5ttnJXE
#saveCID make a war make this a movement. I will do anything for cid
— sarveshpriyanka1234@gmail.com (@sarveshpriyank1) October 22, 2018
Those who love your show CID and want to help us then plzz vontavt me through whatsapp. Or anyone of us. This time cid needs u badly. 21 yrs frnds. Do something.plzz #saveCID #DONTENDCID
— APARNA PATIL (@APatil06) October 22, 2018
#saveCID @SonyTV @SonyTV @SonyTV shame on you. You are forcing Cid to go off air. Now hear all cidians unsubscribe Sony TV. Channel from YouTube,delete Sonyliv and don't watch Sony set #boycottSonyTV.Do you really want to see fanpower of Cid Then do ready.
— sarveshpriyanka1234@gmail.com (@sarveshpriyank1) October 23, 2018