सनी लियोनी की तरह इन 9 कलाकारों ने भी किया एडल्ट फिल्मों में काम

By: Ankur Wed, 03 Jan 2018 4:07:21

सनी लियोनी की तरह इन 9 कलाकारों ने भी किया एडल्ट फिल्मों में काम

सनी लियोनी को आज कौन नहीं जानता। बॉलीवुड फिल्मों में सनी लियोनी ने जल्द ही अपना एक नया मुकाम हासिल किया हैं। ये तो सभी जानते हैं कि सनी लियोनी ने अपने काम की शुरुआत एडल्ट फिल्मों से की थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ सनी लिओनी ने ही एडल्ट फिल्मों में काम किया हैं। ऐसे कई बड़े नाम हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे कि वो भी एडल्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। तो आइये जानते हैं उन बड़े कलाकारों के नाम जिन्होनें भी एडल्ट फिल्मों में काम किया हैं

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* आर्नोल्ड श्वेजनेगर :

आर्नोल्ड अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियन एक्टर, प्रोड्यूसर, प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टिविस्ट हैं। लम्बे वक्त तक वो कैलिफोर्निया के गवर्नर भी रह चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि स्टार बनने से पहले सरवाइव करने के लिए वो एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि ये बात कभी साबित नहीं हो सकी।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* जैकी चैन :

एक्शन स्टार जैकी चैन को कौन नहीं जानता। उन्हें अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वे खुद अपने स्टंट करते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि फेमस होने से पहले उन्होंने एडल्ट फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1975 की कॉमेडिक एडल्ट फिल्म ऑल इन फैमिली में न्यूड सेक्स सीन दिया था। बाद में उन्हें शिंजुकु इंसिडेंट में भी सेक्स सीन करते देखा गया।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* सिल्वेस्टर स्टेलोन :

हॉलीवुड में अपने एक्शन रोल्स के लिए फेमस सिल्वेस्टर स्टेलोन भी पहले पोर्न स्टार रह चुके हैं। रॉकी सीरीज से उनका टाइटल रॉकी बलोबा काफी पॉपुलर हो चुका है। इसके अलावा भी उन्होने कई यादगार रोल किए हैं।सिल्वेस्टर ने अपने करियर की शुरुआत में ‘पार्टी एट किटी’, ‘स्टड्स’, और ‘द इटेलियन स्टेलोन’ जैसी एडल्ट फिल्मों में काम किया है।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* मैट लीब्लांक :

अमेरिकी एक्टर, कॉमेडियन और टीवी होस्ट मैट लीब्लांक को बीबीसी के शो टॉप गियर होस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। 90 के दशक में वे सॉफ्टपोर्न सीरीज रेड शू डायरीज में नजर आए थे।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* प्रिया अंजलि राय :

भारतीय मूल की प्रिया जो हॉरर फिल्म ‘ISIS : कर्स ऑफ दि लेडी ममी’ में नजर आ चुकी हैं, पहले पोर्न स्टार रह चुकी हैं। 29 साल की उम्र में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में हिस्सा लिया और 6 साल बाद कुछ पर्सनल रीज़न्स के चलते उन्होने रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* कैमरोन डियाज :

कैमरोन डियाज एक फेमस अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। उन्होने कई सफल फिल्में की हैं। कैमरोन भी एक सफल अदाकारा बनने से पहले पोर्न स्टार रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो कई एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* हेलन मिरेन :

इंग्लिश एक्ट्रेस हेलन द क्वीन में क्वीन एलिजाबेथ का रोल कर चुकी हैं। 1984 की फिल्म के लिए उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था। करियर की शुरुआत में उन्होंने कई एडल्ट फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में ज्यादातर समय वे बिना कपड़ों के नजर आती थीं।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* पेर्रे रिवीज़ :

पेर्रे रिवीज़ मशहूर अमेरिकन फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं। कई पॉपुलर टीवी शोज़ करके अपनी पहचान बनाने वाली पेर्रे भी पहले पोर्न जगत का हिस्सा रह चुकी हैं। वे ‘अमेरिकन ड्रीम्ज’ और ‘द एक्स फाइल्स’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। 90 के दशक में उन्होंने सॉफ्टपोर्न फिल्म ‘द रेड शू डायरीज’ में काम किया था।

celebrities who work in adult film,sunny leone,arnold,jacky chain,sylvester stallone,matt le blanc,cameron diaz,helen mirren,perrey reeves,shashagrey,priya anjali rai,gossips,entertainment ,सनी लियोनी,एडल्ट फिल्में

* साशा ग्रे :

अमेरिकी एक्ट्रेस, म्यूजिशियन और मॉडल साशा कभी पोर्न स्टार हुआ करती थीं। 2007 से 2010 के बीच उन्होंने फीमेल पोर्नस्टार ऑफ दि ईयर जैसे कई अवॉर्ड्स भी मिले। 2009 में उन्होंने द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस से मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री ली थी। वे आई मेट विद यू और ओपन विंडो जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com