Zero Trailer: 'जीरो' का ट्रेलर देखने के बाद आमिर ने कही इतनी बड़ी बात, शाहरुख ने लगाया गले
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Nov 2018 3:26:13
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 1 अक्टूबर की रात अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' के दो पोस्टर रिलीज किए है। Zero में बौने बने शाहरुख खान Shah Rukh Khan इन पोस्टरों में कैटरीना कैफ Katrina Kaif और अनुष्का शर्मा Anushka Sharma के साथ नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री तो काफी कमाल की लग रही है। जितने कमाल ये पोस्टर हैं और उन्हें लेकर ट्विटर रिएक्शन आ रहा है उतनी ही मजेदार 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां Thugs of Hindostan' के ठग आमिर खान के साथ आई शाहरुख खान की फोटो है। दरहसल, कल शाहरुख खान ने कुछ खास लोगों को अपनी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर दिखाया था, जिसमें आमिर खान भी शामिल थे। आमिर खान ने फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट कर किंग खान की खूब तारीफ की है। आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘दोस्तों मैंने कुछ देर पहले ही फिल्म जीरो का ट्रेलर देखा है। इसके लिए मैं बस एक ही शब्द कहना चाहूंगा... आउटस्टैंडिंग...। आनन्द एल राय आपको बधाई हो। कटरीना कैफ ने कमाल का काम किया है और अनुष्का शर्मा का काम अविश्वसनीय है। शाहरुख खान आपने अपनी सीमाओं से पार जाकर काम किया है। मैं इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता हूं। मेरी तरफ से पूरी टीम के लिए बहुत सारा प्यार।’
वही Zero शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आमिर खान के साथ अपनी इस फोटो को पोस्ट किया है। शाहरुख खान ने इस पोस्ट के साथ लिखा हैः "ठग से मिली Hug..." दोनों ही सुपरस्टार इस तस्वीर में कमाल के लग रहे हैं। लेकिन खान तिकड़ी के फैन्स का दर्द यहां भी छलक आया। फैन्स ने जहां इस जोड़ी को कमाल बताया और दोनों के एक साथ फिल्म करने की बात कही तो वहीं सलमान खान के इस तस्वीर में न होने पर दुख भी जताया। फैन्स बोले- बस, सल्लू भाई की कमी है। वैसे भी खान तिकड़ी के फैन्स की चाहत है कि तीनों खान एक ही फिल्म में काम करें।
Guys, I just saw the trailer of Zero. Just one word... OUTSTANDING!!! Congratulations @aanandlrai ! #Katrina is fantastic! @AnushkaSharma is unbelievable! @iamsrk, you have outdone yourself!
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 1, 2018
Can't wait to to watch the film!
Love.
a.
बता दे, शाहरुख खान की 'जीरो' का ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज हो रहा है। आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। वहीं शाहरुख खान की Zero साल के आखिर में यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। शाहरुख खान 'जीरो' में बौने के अवतार में हैं, और उनके साथ कैटरीना तथा अनुष्का है। फिल्म को आनंद एल। राय ने डायरेक्ट किया है।