हाउसफुल-4 : शूटिंग के दौरान महिला डांसर के साथ हुई छेड़छाड़, FIR दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 09:03:43

हाउसफुल-4 : शूटिंग के दौरान महिला डांसर के साथ हुई छेड़छाड़, FIR दर्ज

मुंबई के चित्रकूट स्‍टूडियो में इन दिनों हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्‍म हाउसफुल-4 Housefull 4 की शूटिंग चल रही है। बता दें कि ये फिल्म पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई। इसकी मुसीबतें #MeToo कैपेंन की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गई थीं। सबसे पहले नाना पाटेकर पर आरोप लगे थे। हाउसफुल-4 का हिस्सा नाना जब शूटिंग के लिए रवाना होते नजर आए थे। तो इस पर काफी विवाद हुआ था। नाना के बाद फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शौषण Sexual Harassment के आरोप लगे। आरोपों के बाद साजिद बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से हट गए। वही अब फिल्म की शूटिंग के दौरान एक डांसर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। फिल्म की शूटिंग कर रहे डांसर्स ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन सेट पर घुस आए और फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करने लगे। एक आरोपी का नाम पवन शेट्टी बताया गया है।

bollywood,housefull 4,tampering during shooting,mumbai,harassment,fir ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,हाउसफुल 4 शूटिंग

इस घटना के बाद करीब 100 डांसर्स ने अंबोली पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख सेट पर मौजूद थे।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राणा दग्गुबती नाना को रिप्लेस कर सकते है। इससे पहले अनिल कपूर का नाम सामने आया था। एक नाम संजय दत्त का भी सामने आ रहा है। फ‍िल्म में नाना छह दिन की शूटिंग कर चुके थे। वे जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थे, जब ये आरोप सामने आए। अब नए एक्टर के साथ इन छह दिनों की शूटिंग दोबारा होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com