वरुण धवन के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, जासूसी थ्रिलर फ़िल्म की हो रही है तैयारी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Oct 2018 2:10:58

वरुण धवन के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, जासूसी थ्रिलर फ़िल्म की हो रही है तैयारी

पिछले महीने बॉलीवुड गलियारों में खबर थी कि वरुण धवन Varun Dhawan और जाह्नवी कपूर Janhvi Kapoor शशांक खेतान द्दारा निर्देशित फ़िल्म रणभूमि में नजर आने वाले है लेकिन इसके बाद इस फ़िल्म से सम्बंधित कोई खबर सामने नहीं आई। हालाकि अब खबर आ रही है कि वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी ने एक अन्य फ़िल्म के लिए भी हाथ मिलाया है और फ़िल्म एक एक जासूसी थ्रिलर फ़िल्म होगी और इस फ़िल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर को साइन किया गया है। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि, ये फ़िल्म हॉलीवुड की लो्कप्रिय फ़्रैंचाइजी में से एक, बोर्न श्रृंखला से प्रेरित होगी। अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन अगर खबरों की माने तो इस फिल्म में वरुण जासूस का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले जॉन अब्राहम फ़िल्म रोमियो अकबर वॉल्टर और अर्जुन कपूर इंडियाज मोस्ट वॉंटेंड में रॉ एजेंट का किरदार अदा कर चुके है। जहां उल्लिखित दोनों फिल्में वास्तविक जीवन से प्रेरित हैं, वहीं हमने सुना है कि वरुण की ये जासूसी फ़िल्म भी ऑरिजनल होने की उम्मीद है।

bollywood,varun dhawan,janhvi kapoor,thriller movie ,बॉलीवुड,वरुण धवन,जाह्नवी कपूर

जाह्नवी को इस फिल्म में लेने की बात करे तो सूत्रों का कहना है कि शशांक खेतान इस फ़िल्म में वरुण के अपोजिट किसी फ़्रेश फ़ेस को लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने जाह्नवी को चुना। जहां शशांक की पहले की फ़िल्मों में वरुण और आलिया की जोड़ी दिखाई दी थी वहीं शशांक की पिछली रिलीज फ़िल्म धड़क में जाह्नवी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए शशांक को लगता है कि उनकी आगामी जासूसी थ्रिलर फ़िल्म में वरुण और जाह्नवी की जोड़ी एक फ़्रेशनैस लेकर आएगी। हालाकि सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि जाह्नवी अपनी डेब्यू फ़िल्म की तुलना में इस फिल्म में बिलकुल अलग अवतार में नजर आएगी। जहां जाह्नवी ने अपनी पहली फ़िल्म में गर्ल नेक्स्ट डोर की भूमिका निभाई थी वहीं अपनी इस फ़िल्म में वह एक्शन पैक्ड गर्ल की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। हैरत अंगेज एक्शन सीन के लिए जाह्नवी को ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा फ़िल्म के बारें में अन्य जानकारी को गुप्त रखा गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com