जबरदस्त कमाई कर रही है वरुण-अनुष्का की फिल्म 'सुई धागा', मात्र पांच दिनों में आकडा पहुंचा 55 करोड़ के पार
By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Oct 2018 1:34:31
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के 'मेड इन इंडिया' कैम्पेन पर आधारित वरुण धवन Varun Dhawan और अनुष्का Anushka Sharma की फिल्म Sui Dhaaga बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। हालाकि फिल्म ने पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम थी लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई ने रफ़्तार पकड़ ली और मात्र पांच दिनों में फिल्म ने 55 करोड़ से ज्यादा का जबरदस्त बिजनेस कर डाला है। बता दे, फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है। 'सुई धागा' को 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती की छुट्टी का जमकर फायदा मिला है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 11।50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वही अगर फिल्म के पिछले चार दिन की कमाई पर नजर डाले तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8 करोड़, शनिवार को 11।50, रविवार को 16 करोड़ और सोमवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। 'सुई धागा' में मौजी का किरदार निभाने वाले वरुण धवन एक बार फिर प्रोड्यूसर्स के लिए हिट मशीन साबित होते दिख रहे हैं।
2012 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने अब तक 11 फिल्मों में काम किया है, 'अक्टूबर (2018)' को छोड़ उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। भले ही 'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा न चला पाई हो, लेकिन फिल्म 'सुई धागा' के जरिए वह उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा राज़ किया। Sui Dhaaga इस हफ्ते रिलीज हुई अन्य फिल्मों से बड़ी फिल्म है, इसलिए भी आने वाले सप्ताह में कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है। यह फिल्म युवाओं से ज्यादा फैमिली ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती है। फिल्म के बारे में बात करें तो 'सुई धागा' के डायरेक्टर शरत कटारिया 'दम लगाके हईशा' के बाद फिर से देसी कहानी लेकर लौटे।
फिल्म के बारे में बात करें तो 'सुई धागा' के डायरेक्टर शरत कटारिया 'दम लगाके हईशा' के बाद फिर से देसी कहानी लेकर लौटे। 'दम लगाके हईशा' में एक अलग ही दुनिया रचने वाले शरत कटारिया Sharat Kataria 'सुई धागा Sui Dhaaga' में वो पैनापन नहीं ला सके, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने किरदारों को परदे पर निभाने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन उनके साथ उस तरह का कनेक्शन नहीं बन पाता है जैसी 'दम लगाके हईशा' के आय़ुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर के साथ बना था। इस तरह 'सुई धागा' को देखकर यही लगता है कि 'सब बढ़िया नहीं है' हालांकि वरुण धवन तो यही कहते हैं कि "सब बढ़िया है।'