शाहिद के किलर डांस मूव्स और कियारा की कातिल अदाए लोगों के दिलों पर चला रही है छुर्रियां , देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Sept 2018 4:07:20

शाहिद के किलर डांस मूव्स और कियारा की कातिल अदाए लोगों के दिलों पर चला रही है छुर्रियां , देखे विडियो

इन दिनों जहा बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पुराने रीजनल फिल्मों का रीमेक करने लगे है वही इसके साथ-साथ पुराने गानों को भी रीक्रिएट किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म 'सत्यमेव जयते' के लिए तैयार किया गया 'दिलबर' सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ था। उसी तरह 90 के दशक के सुपर डुपर हिट गाने 'उर्वशी' को रीक्रिएट किया गया है। जिसको आज रिलीज़ किया गया है। इस सॉन्ग को कुछ देर सुनने के बाद आप बीट्स के साथ बंध जाते हैं। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अभी भी इस सॉन्ग को देखते या सुनते हुए प्रभुदेवा के स्टेप्स जरूर याद आते हैं। सॉन्ग में कियारा और शाहिद के बीच जबर्दस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। हम दावे के साथ कह सकते है कि गाने की धुन आपको मजबूर कर देगी कि आप इसे बार बार देखें। गाने की शुरुआत में शाहिद और कियारा एक दूसरे से मिलते है और उसके बाद जमकर पार्टी करते है। पार्टी में जहां शाहिद अपने किलर डांस मूव्स से धमाल मचा रहे है तो वहीं कियारा अपनी कातिल अदाओं से लोगों के दिलों पर छुर्रियां गिराती नजर आ रही है।

bollywood,urvashi music video,arjun reddy,shahid kapoor,kiara advani,video ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,कियारा,उर्वशी,वीडियो

बता दें कि इस गाने में म्यूजिक और लिरिक्स पुराने ही लेकिन इसमें यो यो हनी सिंह ने अपना एक अगल टच दिया है, जो इस गाने को खास बना देता है। इस गाने को डायरेक्टर गिफ्टी ने निर्देशित किया है। बता दें कि यह जोड़ी तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक में नजर आएगी। यह कहानी एक मेडिकल प्रफेशनल की है जो दिल टूटने के बाद शराबी और ड्रग अडिक्ट बन जाता है। ऑरिजनल फिल्म में लीड रोल विजय देवराकोंडा ने निभाया था इसबार यह रोल शाहिद कपूर निभाएंगे। यह फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज की जाएगी।

bollywood,urvashi music video,arjun reddy,shahid kapoor,kiara advani,video ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,कियारा,उर्वशी,वीडियो


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com