Thugs Of Hindostan : इंतजार हुआ खत्म, आमिर खान First Look, गधे पर सवार होकर आया मस्तमौला फिरंगी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 24 Sept 2018 1:41:48

Thugs Of Hindostan : इंतजार हुआ खत्म, आमिर खान First Look, गधे पर सवार होकर आया मस्तमौला फिरंगी

आमिर खान Aamir Khan एक बार फिर अपनी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs of Hindostan' से बॉलीवुड Bollywood में तहलका मचाने को तैयार है। यह फिल्‍म 8 नवंबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि इसी दिन यशराज चोपड़ा के 86 वीं बर्थ एनिवर्सिरी हैं और ये फिल्म चोपड़ा परिवार के बेहद करीब है। इस फिल्म को यशराज बैनर के तहत ही बनाया गया है। बीते दिनों ही इस फिल्म के कई मोशन पोस्टर सामने आए है। अब तक अमिताभ बच्चन से लेकर कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और जॉन क्लीव के लुक दर्शकों के सामने आ चुका है और हर किसी को तहेदिल से आमिर के लुक का इंतजार था। तो आज आपका इंतजार आज खत्म हो गया है और आमिर खान का लुक सामने आ गया है।

आमिर खान फिरंगी Firangi का किरदार निभा रहे हैं। मोशन पोस्टर में आमिर काफी मौजी बने लग रहे हैं। वह सफेद घोड़े पर सवार हैं। पोस्टर में आमिर खान हरे रंग के जैकेट और सफेद धोती पैंट में नजर आ रहे है। साथ ही उनके कमर में एल्कोहल की एक बोतल भी टंगी हुई नजर आ रही है, जिस पर काफी फोकस किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर का किरदार एक ऐसे फिरंगी का हो सकता है जो कि नशे में धुत तो रहेगा ही साथ ही ये फिल्म का सबसे मस्तमौला किरदार भी होगा। दाढ़ी और मूछों वाले लुक में वह सलाम ठोक रहे हैं। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि आमिर खान का ये लुक कई दिलों को घायल करने वाला है।

अपने किरदार को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आमिर ने कैप्शन में लिखा है कि और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!

बता दें, आमिर खान से पहले अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता का लुक जारी किया गया था। इससे पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के कैरेक्टर 'खुदाबख्श' अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan, 'जफिरा' फातिमा सना शेख Fatima Sana Sheikh, 'सुरैया' कैटरीना कैफ Katrina Kaif और जॉन क्लाइव के कैरेक्टर्स के भी मोशन पोस्टर रिलीज हुए थे। यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com