Ranveer-Deepika Wedding : आज शादी में इटली पहुंच सकते हैं शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और अन्य बॉलीवुड हस्तियाँ

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Nov 2018 08:48:06

Ranveer-Deepika Wedding : आज शादी में इटली पहुंच सकते हैं शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और अन्य बॉलीवुड हस्तियाँ

इटली के लेक कोमो में बॉलिवुड की पॉप्युलर जोड़ी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) लंबे इंतजार के बाद 14 नवंबर को शादी ( Deepika-Ranveer Marriage ) के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी कोंकणी रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। उनकी शादी में चुनिन्दा 40 मेहमानों को बुलाया गया है। शादी की तारीख चुनने के पीछे भी एक खास कनेक्शन था। दरअसल रणवीर और दीपिका की साथ में पहली फिल्म यानी संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' 15 नवंबर को ही रिलीज हुई थी। इसलिए शादी के लिए ये तारीख तय की गई थी। 'रामलीला' के बाद दीपिका और रणवीर 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' में साथ काम किया। बाजीराव मस्तानी में दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,ranveer deepika marriage,deepika ranveer marriage,farah khan,sanjay leela bhansali,Shah Rukh Khan,aditya chopra ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,आदित्य चोप्रा,फराह खान,संजय लीला भंसाली,शाहरुख़ खान

पहले ख़बरें थीं कि गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड से कोई भी हस्ती का नाम नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्मफेयर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान,संजय लीला भंसाली,आदित्य चोपड़ा और फराह खान शादी में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना हो चुके हैं। ये सेलेब्स 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी में हिस्सा लेंगे।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,ranveer deepika marriage,deepika ranveer marriage,farah khan,sanjay leela bhansali,Shah Rukh Khan,aditya chopra ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,आदित्य चोप्रा,फराह खान,संजय लीला भंसाली,शाहरुख़ खान

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,ranveer deepika marriage,deepika ranveer marriage,farah khan,sanjay leela bhansali,Shah Rukh Khan,aditya chopra ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,आदित्य चोप्रा,फराह खान,संजय लीला भंसाली,शाहरुख़ खान

शादी के बाद दीपवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। खास बात यह है रणवीर और दीपिका अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स नहीं स्वीकार करेंगे। इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com