तनुश्री ने नाना के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये ये आरोप

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Oct 2018 09:18:04

तनुश्री ने नाना के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये ये आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में हर रोज ही कोई न कोई नया बयान या खुलासा सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक नाना पाटेकर ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा था। मगर हाल ही में जब वह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में उन पर तनुश्री के आरोपों से जुड़े सवालों की भी बौछार हो गई। इस पर नाना पाटेकर ने कहा था कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बात रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मैं 10 साल पहले कह चुका हूं कि यह झूठ है। अब जो झूठ है, वह झूठ है।'

वही अब तनुश्री ने नाना के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हमारे पास शिकायत दर्ज कराई। अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।'' हाल ही में एक साक्षात्कार में दत्ता ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के एक विशेष गाने की शूटिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किया था।

तनुश्री दत्ता फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के स्पेशल नंबर में नजर आने वाली थी। कथित तौर पर नाना पाटेकर द्वारा कथित तौर पर हुए दुर्व्यवहार के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी।

बता दें, साल 2004 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीतने वाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'ढोल', 'गुड बॉय बेड बॉय', 'स्पीड' जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com