तनुश्री दत्ता की तबीयत हुई खराब, कुछ दिनों के लिए गईं छुट्टी पर

By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 Oct 2018 08:34:20

तनुश्री दत्ता की तबीयत हुई खराब, कुछ दिनों के लिए गईं छुट्टी पर

इन दिंनों बॉलीवुड के गलियारों में अगर कोई चर्चा है तो बस एक ही है नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच शुरू हुए विवाद की। जिसकी वजह से तनुश्री पिछले काफी दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ने तनुश्री दत्ता का सपॉर्ट किया है। हालांकि कुछ ऐक्टर्स नाना पाटेकर का सपॉर्ट कर रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसी ऐक्ट्रेसेस ने तनुश्री दत्ता का खुलकर सपॉर्ट किया है। दूसरी तरफ कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य और फिल्म फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग ने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया था। वही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स इस बारे में बात करने से कतरा रहे है। यौन शोषण के आरोपों के बाद नाना पाटेकर को मीडिया में बयान देना पड़ा, हालांकि उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। इस बारे में वो 7-8 अक्टूबर को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं।

bollywood,tanushree dutta,nana patekar,sexual harassment ,बॉलीवुड,तनुश्री दत्ता,नाना पाटेकर

वहीं तनुश्री भी लगातार मीडिया में बयान दे रही हैं जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई है। अपने एक आधिकारिक बयान में तनुश्री ने कहा कि 'मेरे गले में सूजन आ गई है। जिससे आवाज धीमी पड़ गई। मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी बात सामने रख रही हूं जिसकी वजह से मुझे थकावट महसूस हो रही है और मेरी तबीयत भी ठीक नहीं है। मैं तक़रीबन 8सालों से इन सब चीजों से दूर हूं और मुझे अकेले ही रहना पसंद है। मैं आध्यात्म के रास्ते पर थीं। ऐसे में मुझे नॉनस्टॉप मीडिया से बात करना पड़ रहा है। इसका असर मेरी तबीयत पर पड़ा है। मैं कुछ दिन आराम करना चाहती हूं जिससे अपनी सारी ताकत इकट्ठी कर सकूं। मैं फिर से जरूर आऊंगी और अपनी बात रखकर लड़ूंगी। यह एक युद्ध है जो अब मैंने खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरे लोगों के लिए शुरू कर दी है। यही मेरा काम है।'

bollywood,tanushree dutta,nana patekar,sexual harassment ,बॉलीवुड,तनुश्री दत्ता,नाना पाटेकर

बता दे, तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। तनुश्री ने कहा, 'नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, निर्माता सामी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग ने मिलकर मेरी जिंदगी नरक जैसी बना दी थी। आज तक फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उनको कोई सजा नहीं मिली है। आज भी बॉलिवुड के बड़े-बड़े स्टार्स जैसे रजनीकांत, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर गणेश आचार्य और नाना पाटेकर के साथ मजे से काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मेरा कहना यह है कि एक महिला के साथ बदतमीजी और गुंडे भेजकर अटैक करवाने वाले व्यक्ति को इन बड़े-बड़े स्टार्स का सपॉर्ट नहीं मिलना चाहिए।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com