स्वरा भास्कर का विवादित बयान, कहा - महात्मा गांधी की हत्या पर खुशी जाहिर करने वाले लोग आज सत्ता में हैं, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Sept 2018 10:38:00
विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर Swara Bhaskar ने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या पर खुशी जाहिर करनेवाले लोग आज सत्ता में हैं। उन्होंने मीडिया के साथ एक बातचीत में कहा, 'इस देश में महात्मा गांधी जैसे महान इंसान की हत्या हुई। उस वक्त भी कुछ ऐसे लोग थे जो सेलिब्रेट कर रहे थे उनकी हत्या को। आज वो सत्ता में हैं, तो क्या उन सबको डाल देना चाहिए जेल में? नहीं न... बिल्कुल नहीं' इस दौरान स्वरा ने यह भी कहा कि एक खून का प्यासा समाज बनना कोई अच्छी बात नहीं है।
इसी कड़ी में उन्होंने खालिस्तान से सहानुभूति रखने वालों का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा, 'खालिस्तान की मांग जब चल रही थी तो पंजाब में भिंडरावाला को कुछ लोग संत बुलाते थे तो क्या उनको जेल में डाल देंगे।' उन्होंने कहा कि अनेक विरोधी विचारों से सहानुभूति रखने वाले लोग हो सकते हैं, लेकिन जब तक वो उस एक्शन में सीधे शामिल न हों, उनको सजा नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा, 'ये जो हमारे समाज में जेल में डालो... ये जुर्म है... की जो आदत है, हमें इसको लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह का समाज ठीक नहीं है।'
#WATCH: Actor Swara Bhaskar in an interaction with media in Delhi says, 'Is desh mein Mahatma Gandhi jaise mahaan insaan ki hatya hui, us waqt bhi kuch aise log the jo celebrate kar rahe the unki hatya ko, aaj wo satta mein hain, un sabko daal dena chahiye jail mein?' pic.twitter.com/06tSMpo0d1
— ANI (@ANI) September 1, 2018
स्वरा भास्कर इससे पहले भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रही हैं। इसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है। कुछ महीने पहले जब स्वरा ने सोशल मीडिया पर कठुआ में 8 साल की बच्ची के रेप के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था तब भी उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा था। लोगों का कहना था कि स्वरा सिर्फ एक पक्ष का समर्थन करती हैं।
हाल ही में ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी स्वरा भास्कर पर एक फिल्म में उनके मास्टरबेशन के सीन को लेकर हमला बोला था। स्वरा ने भी बिना देर किए उस ट्वीट का करारा जवाब दिया था। स्वरा भास्कर बॉलिवुड में 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'अनारकली आरावाली', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।