'सड़क 2' : आलिया भट्ट के साथ दिख सकते है सुशांत सिंह राजपूत!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Aug 2018 08:26:34

'सड़क 2' : आलिया भट्ट के साथ दिख सकते है सुशांत सिंह राजपूत!

काफी लंबे अर्से से पूजा भट्ट Pooja Bhatt और संजय दत्त Sanjay Dutt स्टारर महेश भट्ट Mahesh Bhatt की फिल्म ‘सड़क Sadak’ के सीक्वल आने की चर्चा बॉलीवुड की गलियारों में चल रही थी लेकिन इस बारे में अभी तक कास्ट या किसी और किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में पूजा भट्ट की बहन आलिया भट्ट Alia Bhatt लीड रोल प्ले करने वाली है। साथ ही फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में होंगे। लेकिन आलिया के साथ लीड एक्टर कौन होगा इस पर चर्चाएं अभी जारी है। अभी किसी एक्टर के नाम पर आधिकारिक मोहर नहीं लगी है लेकिन खबरों का बाजार गर्म है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput लीड एक्टर बन सकते हैं।

bollywood,sushant singh rajput,pooja bhatt,mahesh bhatt,alia bhatt,sanjay dutt,sadak 2 ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,पूजा भट्ट,अलिया भट्ट,संजय दत्त,महेश भट्ट,सड़क 2

ये कयास उस वक्त से लगने तेज हो गए जब बीते कुछ दिन पहले सुशांत ने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से मुलाकात और इस फिल्म की नैरेशन सुनी। इसके अलावा उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में महेश भट्ट से बात भी की थी। इसके बाद इन कयासों को और हवा तब मिली जब सुशांत से इस मीटिंग के बारे में ट्वीट कर न सिर्फ जानकारी दी बल्कि महेश भट्ट को धन्यवाद भी दिया।

सुशांत ने लिखा, ‘मैं आपको आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद देना भूल गया था जो आपने मुझे दिया और जिसके लिए मैं इतनी देर से इंतजार कर रहा था। धन्यवाद सर @MaheshNBhatt। मुझे लगता है कि मेरी यहां पर जाहिर की गई मेरी भावनाओं के लिए न्याय करेंगे जैसे कि आप हमारे साथ करते हैं। और जैसा आपने कहा था, ‘जो करने की जरूरत है, किया जाना चाहिए।’

bollywood,sushant singh rajput,pooja bhatt,mahesh bhatt,alia bhatt,sanjay dutt,sadak 2 ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,पूजा भट्ट,अलिया भट्ट,संजय दत्त,महेश भट्ट,सड़क 2

बता दे, पूजा भट्ट की 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'सड़क' की रीमेक अगले साल 15 नवंबर 2019को रिलीज होगी। एक बयान के अनुसार, महेश भट्ट और 'विशेष फिल्म्स' की 'सड़क 2' के निर्माता मुकेश भट्ट हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com