70 फिल्में करने के बावजूद शाहरुख खान को है इस बात का अफसोस

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 08:34:59

70 फिल्में करने के बावजूद शाहरुख खान को है इस बात का अफसोस

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Bollywood Superstar Shah Rukh Khan ) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( National Film Award ) नहीं मिलने और उनकी कोई भी फिल्म कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में नहीं दिखाए जाने का अफसोस है। नेताजी इंडोर स्टेडियम में फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए किंग खान ने कहा 'मैंने अब तक 70 फिल्में की हैं, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है और कुछ भी बौद्धिक काम करने के लिए नहीं बुलाया जाता। इसका कारण यह है कि मैं बहुत बुद्धिमान नहीं हूं और मैं बहुत होशियार नहीं हूं।' हालांकि, इस फेस्टिवल में उनकी आने वाली फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर केआईएफएफ में दिखाया गया।

शाहरुख ने आगे कहा, 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि मुझे कभी भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला।' केआईएफएफ के आयोजकों ने उन्हें क्रिस्टल ट्रॉफी दी। अभिनेता ने कहा, 'एकमात्र पुरस्कार जो आज मुझे मिला, वह केआईएफएफ है, जिसे ममता दी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने मुझे बड़े प्यार से दिया। यह एक खास क्रिस्टल अवॉर्ड है।'

शाहरुख ने यह भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले 12 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े होने के बाद से वह बुद्धिमान व होशियार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शायद अगले 10 सालों में कभी ऐसा भी समय आएगा, जब उनकी फिल्म इस तरह के किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com