सनी लियोन और करिश्‍मा तन्ना का आइटम नंबर ' आपकी खिदमत में मैं..' हुआ रिलीज़, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 3:33:10

सनी लियोन और करिश्‍मा तन्ना का आइटम नंबर ' आपकी खिदमत में मैं..' हुआ रिलीज़, देखे वीडियो

'बेबी डॉल में सोने दी' से लेकर 'लैला ओ लैला' तक कई आइटम नंबर्स पर अपने हुसन का जलवा बिखेर चूकी सनी लियोन Sunny Leone एक बार फिर एक और डांसिंग नंबर ले कर आ रही है। इस बार इस गाने में उनका साथ दे रही है टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्ना Karishma Tanna। अभी तक अपने गानों में अकेले नजर आने वाली सनी इस नए गाने में अपने पति डेनियल के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। ZEE म्‍यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया 'आपकी खिदमत में मैं..' गाना गायक इक्‍का सिंह, शिवांगी और एनबी ने गाया है। इस गाने को लिखा है इक्‍का ने। आप भी देखें सनी लियाने और करिश्‍मा तन्ना का यह नया गाना।

बता दें कि सनी लियोन पिछले दिनों अपनी बायोपिक वेब सीरीज के चलते काफी खबरों में रही थीं। उनकी जिंदगी पर बनी वेब सीरीज 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' का पहला सीजन काफी हिट रहा है। ZEE5 पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है। वहीं करिश्‍मा तन्ना की बात करें तो वह इन दिनों स्‍टार प्‍लस के शो 'कयामत की रात' में नजर आ रही हैं। हाल ही में वह सुपरहिट फिल्‍म 'संजू' का भी हिस्‍सा रही थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com