एक्शन और कॉमेडी का भरपूर डोज हैं सनी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट', टीजर रिलीज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Sept 2018 5:09:06

एक्शन और कॉमेडी का भरपूर डोज हैं सनी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट', टीजर रिलीज

बॉलीवुड Bollywood स्टार सनी देओल Sunny Deol की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट Bhaiyyaji Superhit का टीजर Teaser रिलीज हो गया है। फिल्म से बॉलीवुड की दो बेहतरीन एक्ट्रेस लंबे समय बाद परदे पर वापसी कर रही हैं। साथ ही भैयाजी के रोल में सनी देओल फिर अपनी दमदार एक्टिंग दिखाते नजर आ रहे हैं। टीजर में सनी देओल डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में एक्शन, रोमांस और ड्रामा हर जौनर की पूरी डोज दी गई है। प्रीति जिंटा Preity Zinta भोजपुरी महिला के किरदार में जम रही हैं और सनी देओल के साथ रोमांस करते हुए अमीषा पटेल Amisha Patel ने भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की है। इसी बीच अरशद वारसी Arshad Warsi भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल लूटते नजर आ रहे हैं।

टीजर रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में सनी देओल दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर की बात करे तो सनी देओल कुर्सी पर बैठे है उनके हाथ में गन है। पोस्टर के साथ धमाकेदार डायलॉग लिखा हुआ है । डायलॉग में लिखा है, नाम है भैय्याजी, यूपी के डॉन, इनसे पंगा ले, ऐसा कोई हुवा नहीं बॉर्न। फिल्म के टीजर में सनी देओल काफी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। भैयाजी सुपरहिट के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि, भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल पर्दे पर डबल रोल करते नजर आएंगे। भैयाजी सुपरहिट फिल्म से अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा लंबे समय बाद अपने कमबैक कर रही हैं। अमीषा पटेल सनी देओल के साथ इससे पहले गदर फिल्म में नजर आ चुकी हैं। गदर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। दोनों स्टार की कैमस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। भैयाजी सुपरहिट में अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जबकि प्रीति जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

भैयाजी सुपरहिट मारधाड़ और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। जो दृश्कों के काफी हंसाने वाली है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो पिछले काफी समय से फिल्म की रिलीज डेट काफी बार पोसपोंड की जा चुकी है लेकिन अब फाइनली भैयाजी सुपरहिट फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी। भैयाजी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com