ऋषि कपूर से मिलने पहुंची प्रियंका और सोनाली, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Oct 2018 3:14:07

ऋषि कपूर से मिलने पहुंची प्रियंका और सोनाली, देखे तस्वीरे

इरफान खान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के बाद अब ऋषि कपूर Rishi Kapoor भी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि ऋषि को तीसरी स्टेज का कैंसर है लेकिन भाई रणधीर कपूर को उनकी हेल्‍थ को लेकर कहना है कि उनकी तबियत अच्‍छी है और उनके टेस्‍ट अभी होने बाकी हैं। जब तब उनकी रिपोर्ट्स नहीं आएंगी तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा। बता दे, ऋषि ने 29 सिंतबर को ट्वीट के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह अपना इलाज कराने के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं। इसी बीच हाली ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह न्यूयॉर्क की गलियों में एक्‍टर अनुपम खेर के साथ घूम रहे थे। जिसका वीडियो खुद ऋषि कपूर ने शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा मैनहटन में अपने दोस्त के साथ घूमने में ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं एकदम केयर फ्री (खेर फ्री) हूं’।

वही अब हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक और तस्‍वीर वायरल हो रही है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस खूबसूरत सी तस्‍वीर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। तस्‍वीर के नीचे उन्‍होंने लिखा है, आप दोनों को एक साथ देख कर काफी अच्‍छा लगा। आप दोनों ऐसे ही हंसते और मुस्‍कुराते रहिए।

वहीं, दूसरी एक तस्वीर में ऋषि-नीतू, सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल संग नजर आ रहे हैं। सोनाली बेद्रें, ऋषि का हाल चाल लेने के लिए उनके घर पहुंची हैं। बता दें 43 वर्षीया एक्ट्रेस सोनाली को मेटास्टैटिक कैंसर है जिसका इलाज वह न्यूयॉर्क में ही करवा रही हैं। वह अपने विचार अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से शेयर करती रहती हैं।

बता दे, ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अभी ऋषि के टेस्ट होने बाकी हैं। अभी हमें नहीं पता कि ऋषि को क्या तकलीफ है और वह किस प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं। यहां तक कि ऋषि को भी नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। अभी ऋषि के मेडिकल टेस्ट्स होने की प्रक्रिया भी शुरु नहीं हुई है। लोग कैसे यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उसे अडवांस स्टेज का कैंसर हो चुका है। ऋषि को शांति से सारे टेस्ट्स कराने दीजिए और उसके बाद जो भी रिज़ल्ट आएगा हम जरूर सबको इसकी जानकारी देंगे।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com