7वा दिन बॉक्स ऑफिस पर 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', नही दिखा पाई कमाल, बजट निकालना हुआ मुश्किल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 09:00:31

7वा दिन बॉक्स ऑफिस पर 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', नही दिखा पाई कमाल, बजट निकालना हुआ मुश्किल

सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं लेकिन इन दिनों में भी यह फिल्म अपना बजट निकालने में नाकामयाब नहीं रही। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट तक़रीबन 25 करोड़ के आस पास है। लेकिन कलेक्शन को देखकर इतना जरूर कह सकते हैं कि 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' बजट के आंकड़े से भी काफी दूर है।

'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 2.70 करोड़, शनिवार को 4.03 रविवार को 5.05 करोड़, सोमवार को 2.05 करोड़, मंगलवार को 1.71 करोड़ और बुधवार को 1.42 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं गुरुवार के कलेक्शन को मिलाकर सोनाक्षी की 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' फिल्म अब तक कुल 18.38 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phir Bhag Jayegi' उम्मीद के मुताबिक वो कमाल नहीं दिखा पा रही है, जो इसकी प्रीक्वल ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने दिखाया था। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जहां हिट थी, वहीं इसके उलट ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ सोनाक्षी सिन्हा के होने के बावजूद बॉक्स आॅफिस Box office पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।

bollywood,sonakshi sinha,happy phir bhag jayegi,box office collection ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,हैप्पी फिर भाग जाएगी

'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के पास और ज्यादा कलेक्शन जुटा पाने का बिल्कुल वक्त नहीं है क्योंकि शुक्रवार को 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने पर सोनाक्षी की 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' पर असर पड़ना तय है। सोनाक्षी की बीते कुछ वक्त से रिलीज फिल्में कोई खास कमान नहीं दिखा पाई हैं ऐसे में इस फिल्म का ऐसा कलेक्शन उनके करियर के लिए भी मुसीबत बन सकता है। इन दोनों फिल्मों को लेकर इस समय दर्शकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 'स्त्री' फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। तो वहीं 'यमला पगला दीवाना फिर से' में देओल फैमिली की तिकड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा बॉबी और सनी देओल मुख्य किरदार में है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com