Batti Gul Meter Chalu: पहले दिन की कमाई जान शाहिद और श्रद्धा कपूर को लग सकता है बिजली का झटका, जानें कलेक्शन
By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Sept 2018 4:25:51
शाहिद कपूर Shahid Kapoor और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की फिल्म 'बत्ती
गुल मीटर चालू Batti Gul Meter Chalu' ने पहले दिन बहुत कम कमाई की है। इस फिल्म को अच्छा रिव्यू भी नहीं मिला है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी कम बज देखने को मिल रहा था और यही वजह है कि इस फिल्म की कमाई को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं दिख रही थी। इस फिल्म ने पहले दिन 6.76 करोड़ की कमाई की है। मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्शन ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। बता दे, ये फिल्म 2100- 2200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म को धीमी शुरुआत मिली है लेकिन दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई कर सकती है।
तरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि छुट्टी होने के बावजूद भी बत्ती गुल मीटर चालू का पहला दिन काफी स्लो दिखा। साथ ही तरण ने लिखा है कि हो सकता है दूसरे या तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हो। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन कुल 6.76 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में बिजली की अंधाधुंध बिल के मुद्दे को उठाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद और श्रद्दा के अलावा दिव्येंदु शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मंटो भी रिलीज हुई है और साथ ही चार हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म स्त्री का कहर भी लगातार जारी है तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की रफ्तार थोड़ी कम पड़ जाए।
'बत्ती गुल मीटर चालू' की कहानी
फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक शहर पर बेस्ड है। जिसमें बिजली की समस्या से वहां के लोगों को दो चार हानो पड़ता है। इस कहानी में मोड़ तब आता है पावर कट के बावजूद बिजली का भारी भरकम बिल बिजली कंपनियों द्वारा थोप दिया जाता है। बिजली कंपनियों की इसी गड़बड़ी का हरजाना आम आदमी को किस हद तक भरना पड़ता है, फिल्म इसी पर ध्यान खींचने की कोशिश करती है।
फिल्म में शाहिद कपूर वकील के किरदार में हैं। शाहिद के बचपन का दोस्त एक लोकल प्रिंटिंग प्रेस की मशीन लगता है जिसका बिजली का बिल इतना ज्यादा होता है कि वो टेंशन में आकर आत्महत्या कर लेता है। इसके बाद शाहिद कपूर अपनी वकालत के जरिए अपने दोस्त का इंसाफ दिलाने के लड़ाई में जुट जाते हैं। फिल्म की कहानी समाजिक मुद्दे से जुड़ी है।
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ यामी गौतम भी दिखाई देंगी। इस फिल्म को श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है वहीं भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
#BattiGulMeterChalu has a low Day 1, despite partial holiday... Biz will have to multiply two-fold or three-fold on Day 2 and Day 3 for a respectable weekend total... Fri ₹ 6.76 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2018