Zero Trailer: रिलीज हुआ शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर, देखे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Nov 2018 5:19:03

Zero Trailer: रिलीज हुआ शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर, देखे

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के ट्रेलर को लॉन्च हो चुका है। सुबह से ही ट्वीटर पर शाहरुख खान के फैंस का हल्ला बोल जारी है। शाहरुख खान की इस फिल्म का ट्रेलर उनके जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जाहिर है कि फैंस का उत्साह दोगुना है। शाहरुख खान की ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा है। शाहरुख खान की ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। ये फिल्म साल की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है।

फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। इसमें शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान के करियर का अब तक का सबसे मुश्किल रोल है। फिल्म में क्योंकि शाहरुख खान बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं तो उसके हाव-भाव पकड़ना भी खासा दिक्कत भरा रहा। वहीं, फिल्म में उनके किरदार के लिए उच्च स्तर की तकनीक का सहारा लिया गया है ताकि वो एकदम सटीक बौने व्यक्ति लगे। फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम बउआ सिंह है। आनंद एल राय इससे पहले 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है। फिल्म के अब तक तीन पोस्टर जारी हो चुके हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए निर्देशक आनंद एल राय ने नया पोस्टर जारी किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com