शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले दुल्हन की तरह सज रहा है ‘मन्नत’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Oct 2018 3:35:45

शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले दुल्हन की तरह सज रहा है ‘मन्नत’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो

आगामी 2 नवम्बर को बॉलीवुड Bollywood के बादशाह शाहरुख खान Shah Rukh Khan अपना 53वां जन्मदिन Shah Rukh Khan Birthday मनाने वाले है। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीते कई दिनों से मन्नत में तैयारियां चल रही है। जैसा कि आप सभी जानते है कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके घरवाले और करीबी दोस्त ना सिर्फ जमकर मस्ती करते है बल्कि अपनी मौजूदगी से किंग खान के दिन को यादगार बना देते है।

बता दें कि शाहरुख खान के खूबसूरत आशियाने यानि की मन्नत को कई दिनों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जिनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

वैसे देखा जाए तो शाहरुख खान के लिए ये हफ्ता और अगला हफ्ता मिलकर डबल-ट्रिपल सेलीब्रेशन लेकर आ रहा है। एक और शाहरुख का जन्मदिन तो वहीं अगले हफ्ते ही दीवाली के त्यौहार का जश्न भी मनाया जाएगा और तीसरी बात आप कैसे भूल सकते है? अगर आपको नहीं याद है तो आपको बता दें कि इस हफ्ते शाहरुख के जन्मदिन पर ही उनकी मच-अवेटेड फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है।

बात की जाए जीरो की तो इसका निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है और फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आने वाली है। ये फिल्म 21 दिसम्बर, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com