‘धडक़’ के सामने ‘प्यासी’ रही ‘केदारनाथ’, बाढ़ के बावजूद सूखा रहा गला
By: Geeta Sat, 08 Dec 2018 4:22:36
कल शुक्रवार को सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ का प्रदर्शन हुआ है। वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड में आई आपदा के बैकड्राप पर बनी इस प्रेम कहानी को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता प्राप्त की है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस फिल्म की तुलना जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की ‘धडक़ (Dhadak)’ से की जा रही थी। देखने की चाह यह थी कि किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बाजी मारती थी। इस मामले में जाह्नवी कपूर ने सारा को पीछे छोड़ दिया है। जहाँ उनकी फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, वहीं दूसरी ओर सारा अली खान की फिल्म ने 7.25 करोड़ का कारोबार किया है। इस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि जबरदस्त बाढ़ के बावजूद ‘केदारनाथ’ का गला सूखा रहा है। यह फिल्म धडक़ से कारोबार के मामले में 1 करोड़ 46 लाख पीछे रही है।
साल 2018 की शुरूआत से ही सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के डेब्यू को लेकर चर्यायें होने लगी थीं। जहां जाह्नवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन की ‘धडक़’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं, वहीं सारा अली खान ‘केदारनाथ’ से सिनेमाई पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली थीं। जाह्नवी कपूर की ‘धडक़’ 20 जुलाई 2018 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने अपने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत की। इसके बाद विश्लेषकों ने जाह्नवी के डेब्यू को सफल करार दे दिया और कहा कि वो इंडस्ट्री में अपनी धाक जल्द ही बना लेंगी।
‘धडक़’ और ‘केदारनाथ’ के आंकड़ों को देखकर साफ-साफ कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर धमाकेदार आंकड़े दर्ज कराने के मामले में जाह्नवी कपूर ने सारा अली खान को मात दे दी है। फिल्म ‘धडक़’ ने अपने पहले दिन ‘केदारनाथ’ से लगभग 1.46 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो कि बहुत बड़ा अंतर है।