आगामी दो वर्ष तक परदे पर छाये रहेंगे ‘खिलजी’, कमाई 700 करोड़

By: Geeta Wed, 24 Jan 2018 1:52:31

आगामी दो वर्ष तक परदे पर छाये रहेंगे ‘खिलजी’, कमाई 700 करोड़

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ में खिलजी की भूमिका निभाकर सर्वत्र चर्चा में आए रणवीर सिंह आगामी दो साल में बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्में देने की तैयारी में हैं। खिलजी के रूप में मिली प्रसिद्धि के बाद कहा जा रहा है कि 2018 और 2019 में प्रदर्शित होने वाली चार फिल्मों—पद्मावत, गली बॉय, सिम्बा और 83—के जरिये रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस के नए ‘बादशाह’ के रूप में स्थापित होंगे। अनाधिकृत ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि रणवीर सिंह की यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होंगी।

bollywood,ranveer singh,sanjay leela bhansali,padmaavat,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,पद्मावत,खिलजी,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

इन चार फिल्मों—पद्मावत, गली बॉय, सिम्बा और 83—में प्रथम तीन फिल्में इसी वर्ष में प्रदर्शित होंगी और चौथी फिल्म ‘83’ 2019 में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान करने जा हे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, न्यूयार्क और काबुल एक्सप्रेस नामक फिल्में दी हैं।

bollywood,ranveer singh,sanjay leela bhansali,padmaavat,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,पद्मावत,खिलजी,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

बॉक्स ऑफिस के आंकलन 700 करोड़ की बात की जाए तो इसमें से 300 करोड़ का कारोबार इस वर्ष प्रदर्शित उनकी पहली फिल्म ‘पद्मावत’ करेगी और वर्ष के अन्त में प्रदर्शित होने वाली रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ से उम्मीद है कि यह 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। शेष दो सौ करोड़ का कारोबार उनकी जोया अख्तर निर्देशिक ‘गली बॉय’ और कबीर खान निर्देशित ‘83’ से होगा। अनाधिकृत ट्रेड विश्लेषकों का यह अनुमान यदि सही साबित होता है तो रणवीर सिंह बॉलीवुड के नए ‘बादशाह’ होंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com