17 साल में पहली बार भंसाली को मिलेगी बम्पर ओपनिंग, रिकॉर्ड ध्वस्त
By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Jan 2018 10:17:34
तमाम बाधाओं को पार करते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली की पद्मावत आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई। फिल्म को मिले प्रतिसाद से स्पष्ट संकेत जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कल से नियमित रूप से प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 110 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो यह निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली ऐसी फिल्म होगी जो तेज गति से 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी।
इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28-30 करोड़ मिलने की उम्मीद है। वैसे तो यह आँकड़ा 45 करोड़ से ऊपर जा सकता था, बशर्ते फिल्म राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा में प्रदर्शित हो जाती। पद्मावत अपने पहले दिन से ही अनुमानित आँकड़ों को प्राप्त करने में सफल हो जाती है तो यह संजय लीला भंसाली निर्देशित पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को तोडऩे में सफल हो जाएगी।
पिछले 17 साल के करियर में भंसाली की एक मात्र फिल्म—गोलियों की रासलीला-रामलीला—ऐसी फिल्म रही है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की ओपनिंग ली थी। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस फिल्म बाद आई उनकी ‘बाजीराव मस्तानी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.80 करोड़ का कारोबार किया था और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 180 करोड़ रुपये था। संजय लीला भंसाली की गुजारिश (4 करोड़), सांवरिया (3 करोड़) और देवदास ने पहले दिन 2.19 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।