सलमान खान के सामने कहीं नहीं टिकते अक्षय कुमार, फिर खाई मात
By: Sandeep Gupta Mon, 12 Feb 2018 7:15:58
पिछले दो वर्ष में बॉक्स ऑफिस पर लगातार 5 सौ करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार तमाम कोशिशों के बावजूद बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ सलमान खान के सामने कहीं नहीं टिकते हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित हुई बहुचर्चित और बहुप्रचारित फिल्म ‘पैडमैन’ ने अपने प्रथम वीकेंड पर अनुमानत: 40 करोड़ का कारोबार किया है, जो सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ से 60 प्रतिशत से ज्यादा कम है। सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
हालांकि अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ जिस तरह की फिल्म है उस हिसाब से यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वैसे भी पिछले दो वर्षों से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बन गए हैं। फिर भी वे सलमान खान के सामने कहीं नहीं टिकते हैं। सलमान खान जहाँ 300 करोड़ क्लब के ‘सुल्तान’ है, वहीं अक्षय कुमार आज तक अपनी किसी फिल्म को 150 करोड़ के आँकड़ें तक नहीं पहुँचा पाए हैं।
अक्षय कुमार की पिछले पाँच सालों में सर्वाधिक सफल फिल्म संजय लीला भंसाली निर्मित और प्रभुदेवा निर्देशित ‘राउडी राठौर’ रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक 140 करोड़ के लगभग कारोबार किया है। इस हिसाब से अक्षय आज भी स्वयं को 150 के आँकड़े तक पहुँचाने को संघर्षरत नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सलमान खान की पिछले पाँच वर्षों की फिल्मों पर नजर डाली जाए तो उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार किया है। इन पाँच वर्षों में उन्होंने तीन सौ करोड़ी—‘एक था टाइगर’, ‘जय हो’, और तीन 3 सौ करोड़ी ‘ट्यूबलाइट’ फिल्में दी हैं, वहीं ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्में दी हैं।
अक्षय कुमार के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर यह साफ झलकता है कि वे शायद ही कभी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का मुकाबला कर पाएं। वे साल में तीन से चार फिल्में देते हैं जबकि सलमान खान वर्ष में ज्यादा से ज्यादा दो (वो भी हाल ही के वर्ष में) फिल्में कर रहे हैं।