बडजात्या के प्रपौत्र को सलमान का इंतजार, निर्देशकीय डेब्यू की तैयारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 24 Feb 2018 10:24:39

बडजात्या के प्रपौत्र को सलमान का इंतजार, निर्देशकीय डेब्यू की तैयारी

हिन्दी सिने जगत को मैंने प्यार किया देने वाले निर्देशक सूरज बडज़ात्या हाल ही में 54 वर्ष के हुए हैं। उन्होंने जब अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत की थी तब वे 22 वर्ष के थे और उनकी पहली निर्देशित फिल्म 1989 में प्रदर्शित हुई, तब वे 24 वर्ष के थे। अब उनके पुत्र अर्थात् राजश्री प्रोडक्शन के मालिक स्वर्गीय ताराचन्द बडज़ात्या के प्रपौत्र फिल्मों में बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू करना चाहते हैं और वो भी सलमान खान के साथ।

bollywood,Salman Khan,sooraj barjatya,avnish barjatya ,सलमान खान,सूरज बडज़ात्या,ताराचन्द बडज़ात्या

बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म की कथा-पटकथा पूरी तरह से तैयार है लेकिन सलमान खान के व्यस्त होने के कारण यह फिल्म शुरू नहीं हो पा रही है। सलमान खान इस वक्त रेस-3, भारत, दबंग-3 और किक-2 के चलते 2019 तक व्यस्त हैं जिसके चलते वे सूरज बडज़ात्या के पुत्र अवनीश बडज़ात्या की फिल्म को समय नहीं दे पा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com