इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, बनेंगी कृष्ण की दीवानी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 Sept 2018 7:31:07

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, बनेंगी कृष्ण की दीवानी

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की कथित 38 वर्षीय गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। सिंगिंग के बाद अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। रोमानियाई गायिका व अभिनेत्री यूलिया वंतूर को फिल्म 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' के लिए अनुबंधित किया गया है। स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की फिल्म में वह भगवान कृष्ण की अनुयायी के रूप में नजर आएंगी। इसका निर्देशन प्रेम आर सोनी करेंगे। स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की प्रेरणा अरोड़ा ने एक बयान में कहा, 'यूलिया वंतूर के 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' का हिस्सा बनने से स्टूडियो 5 एलीमेंट्स बेहद खुश है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी'। फिल्म की शूटिंग जल्द ही मथुरा में शुरू होगी।

हाल ही में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्हें गाने के लिए बधाई दी तो वह सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा ट्रोल हो गए थे।

bollywood,Salman Khan,iulia vantur,bollywood debut,radha tu kyu gori mein kyu kala ,बॉलीवुड,सलमान खान,यूलिया वंतूर,राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला

बता दें, इस गाने में यूलिया के साथ मनीष पॉल भी नजर आए थे। सलमान ने मनीष और यूलिया के गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ऑल द बेस्ट यूलिया वंतूर और मनीष पॉल आपके आने वाले गाने हरजाई के लिए। सलमान खान की तरफ से इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से ही फैन्स ने यूलिया और सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई फैन्स ने सलमान को हिदायत दी कि वह अब दूसरों का करियर बनाना बंद कर दें, तो किसी ने यूलिया ने कहा, प्लीज सिंगिंग छोड़ दो, हम पर रहम करो।

bollywood,Salman Khan,iulia vantur,bollywood debut,radha tu kyu gori mein kyu kala ,बॉलीवुड,सलमान खान,यूलिया वंतूर,राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला

बता दें, यूलिया सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं। वह होस्ट के साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं। रोमानिया के होने के बावजूद यूलिया की हिंदी काफी अच्छी है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए 'जग घूमिया' गाना हिंदी में गया था। इसके अलावा हिमेश रेशमिया के साथ भी उनका गाना 'एवरी नाइट एंड डे' पसंद किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com