सलमान खान ने फिर थामा जीजा ‘आयुष’ का हाथ, ‘एक्शन’ अवतार में करेंगे पुन: लाँच

By: Geeta Thu, 13 Dec 2018 5:25:01

सलमान खान ने फिर थामा जीजा ‘आयुष’ का हाथ, ‘एक्शन’ अवतार में करेंगे पुन: लाँच

सलमान खान (Salman Khan) इन बॉलीवुड को नए सितारों से परिचित करवाने में सबसे आगे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें वे अपने दोस्त के पुत्र जहीर इकबाल और दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती ‘प्रनूतन’ को पेश करने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म के चर्चे समाप्त भी नहीं हुए हैं कि बॉलीवुड गलियारों में सलमान खान को लेकर एक और चर्चा जारी है। कहा जा रहा है कि अब सलमान खान एक बार फिर से अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बार वे आयुष को एक्शन अवतार में परदे पर पुन: लांच करेंगे। समाचारों के अनुसार इसके लिए उन्होंने मराठी एक्शन फिल्म ‘मुलसी पॅटर्न’ के हिंदी राइट्स खरीदने में सफलता प्राप्त कर ली है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर सलमान खान इस हफ्ते आयुष शर्मा से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सलमान खान फिल्म के निर्देशन से लेकर आयुष के किरदार और फिल्म की हिरोइन को लेकर चर्चा करेंगे। अगर सब कुछ फाइनल हो जाता है तो, इस फिल्म में आयुष शर्मा एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

bollywood,Salman Khan,aaysush sharma ,बॉलीवुड,सलमान खान,आयुष शर्मा

मराठी भाषा में बनी फिल्म ‘मुलसी पॅटर्न’ एक सच्ची कहानियों पर आधारित है। इसमें पुणे की मुलसी तहसील को दिखाया गया था। इस मराठी फिल्म में लीड रोल में ओम भूतकर नजर आए थे। ‘मुलसी पॅटर्न’ की कहानी गरीब किसान की है, जोकि अपनी जमीन खो देते है, इसके बाद सभी किसान काफी परेशान होते हैं और अपराध की दुनिया में शामिल होते हैं। इस मराठी फिल्म का निर्देशन प्रवीण वि_ल तारदे ने किया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने पिछले दिनों प्रदर्शित हुई फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इन फिल्म का प्रमोशन सलमान खान के साथ जोर शोर से किया गया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com