माल्टा की सड़कों पर रोमांटिक पोज देते नजर आये सलमान-कटरीना

By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Aug 2018 11:39:33

माल्टा की सड़कों पर रोमांटिक पोज देते नजर आये सलमान-कटरीना

'भारत Bharat' सलमान खान 'Salman Khan' के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसमें सलमान के अलग-अलग लुक होंगे, जो उनके कैरेक्टर की लाइफ के अलग-अलग पड़ावों को दर्शाएंगे। सलमान इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कल सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘भारत’ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी हीरोइन कटरीना कैफ Katrina kaif के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में सल्लू भाई और कटरीना कैफ साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की आंखों में इस कदर डूबे हुए हैं कि इन्हें जमाने की खबर ही नहीं है। ऐसा लग रहा है कि दोनों कलाकार चाहते हैं कि ये लम्बा यहीं ठहर जाए।

बता दे फिल्म का पहला शिड्यूल कुछ समय पहले ही मुंबई में पूरा हुआ था। भारत एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और कटरीना कैफ जैसे बड़े-बड़े कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग का दूसरा शिड्यूल माल्टा में पूरे जोर-शोर से चल रहा है। अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री और सलमान खान मां सलमा खान आज सुबह ही माल्टा से वापस आए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की बाकी कास्ट और सलमान खान जल्द ही माल्टा से वापस आ जाएंगे। फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ-साथ सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी माल्टा गए थे। 'भारत' को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सतीश कौशिक नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल जून में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com