आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Sat, 06 Oct 2018 2:27:47

आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार सलमान खान Salman Khan के बहनोई आयुष शर्मा Aayush Sharma की फिल्म 'लवयात्री' LoveYatri ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। इस फिल्म में आयुष के साथ-साथ एक्ट्रेस वरिना हुसैन ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। जराती परंपरा पर आधारित फिल्म 'लवयात्री' का सलमान खान प्रोडक्शन का काफी सपोर्ट मिला। दोनों ही डेब्यू करने वाले स्टार आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने फिल्म के प्रमोशन के लिए देशभर में कई शहरों के चक्कर लगाए हालाकि पहले दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म 'लवयात्री' ने ओपनिंग डे के मौके पर 1.75 से 2 करोड़ के बीच की कमाई कर सकी

bollywood,Salman Khan,aayush sharma,loveyatri,loveyatri box office collection ,बॉलीवुड,सलमान खान,आयुष शर्मा,लवयात्री,आयुष शर्मा,लवयात्री की कमी,लवयात्री बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म में आयुष शर्मा ने एक्टिंग में भरपूर प्रयास किया है। वहीं दूसरी ओर वरीना हुसैन की एक्टिंग भी प्रवाभी रही। बता दें, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'लवयात्री' नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है। यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स का अगला वेंचर है। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है। 'लवयात्री' के लगभग सभी गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर रहे, लेकिन अभी फिल्म हिट हो पाएगी या नहीं यह देखना बाकी है। लवयात्री फिल्म के 'चोगाड़ा', 'आंख लड़ जावे', 'रंगतारी' और 'तेरा हुआ' जैसे चार्टबस्टर गानों ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया। गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित "लवरात्री" की कहानी आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आई।

"लवरात्री" में गरबा कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसलिए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण से गुज़रना पड़ा था। आयुष और वारिना अक्सर गरबा अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते आये है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com