करीना कपूर के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ अली खान, जानिए आखिर क्यों!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 Oct 2018 7:32:20

करीना कपूर के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ अली खान, जानिए आखिर क्यों!

सैफ अली खान Saif Ali Khan और करीना कपूर Kareena Kapoor की जोड़ी कई फिल्मों में पसंद की गई है। यह दोनों अब तक कई फिल्मों में एक साथ काम करते नजर आ चुके है। ये दोनों जब-जब एक साथ बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिए है लाजवाब लगे हैं। ऑफ स्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब है, लेकिन सैफ नहीं चाहते कि वे कभी करीना के साथ किसी फिल्म में नजर आएं।लेकिन क्या आप जानते है कि सैफ करीना के साथ काम नहीं करना चाहते, इस बात का खुलासा खुद सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान करा। उन्होंने कहा है- मैंने हालिया सालों में करीना के साथ काम करने के ऑफर्स को न कहा है। मैं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सीमाएं बरकरार रखना चाहता हूं। हालांकि, अब ये लाइन्स धंधुली हो रही हैं। सैफ ने कहा कि जब वे करीना के साथ स्क्रीन पर होते हैं, वे परफॉर्म नहीं कर पाते। वे फ्रेम में खुद को बोरिंग महसूस करते हैं। वे करीना के साथ कंपीट नहीं कर पाते, न ही उतनी ऊर्जा दे पाते हैं।

bollywood,saif ali khan,Kareena Kapoor ,बॉलीवुड,करीना कपूर,सैफ अली खान

बता दें कि सैफ अली खान जल्द ही दो पीरियड ड्रामा फिल्मों में नजर आ सकते हैं। जल्द ही फिल्म 'बाजार' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहे सैफ के 'हंटर' और 'तानाजी' में काम करने की खबरें हैं। फिल्म में वह निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे।

bollywood,saif ali khan,Kareena Kapoor ,बॉलीवुड,करीना कपूर,सैफ अली खान

यह पहली बार होगा कि जब वह किसी फिल्म में पूरी तरह से निगेटिव रोल प्ले करेंगे। फिल्म 'तानाजी' में सैफ अली खान, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय तानाजी के किरदार में होंगे। साथ ही इस फिल्म के लिए घुड़सवारी सीखना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से सैफ महालक्ष्मी रेस कोर्स में घुड़सवारी सीख रहे हैं। सैफ अली खान से पहले महालक्ष्मी रेस कोर्स में कंगना रनौत, कृति सेनन, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार पर घुड़सवारी सीख चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com