खिलौना कम्पनियों ने मार्केट में उतारे ‘तैमूर गुड्डा’, क्या आपने ख़रीदा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Nov 2018 09:24:29

खिलौना कम्पनियों ने मार्केट में उतारे ‘तैमूर गुड्डा’, क्या आपने ख़रीदा

सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) के साहबजादे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं है। उनकी तस्वीरें किसी भी बॉलीवुड स्टार से मंहगी बिकती हैं। बीते दिन टीवी पर आए कॉफी विद करण के नए एपिसोड में खुद करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है। करण जौहर के अनुसार, 'तैमूर किसी भी बॉलीवुड अभिनेता से ज्यादा पसंद किया जाता है, यही कारण है कि उसकी तस्वीरें सबसे मंहगी बिकती हैं।'

सैफ अली खान ने करण जौहर की बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, 'मुझे ऐसा पता चला है कि तैमूर की एक तस्वीर की कीमत 1500 रुपये है।'

वही तैमूर से जुड़ी एक और बात सामने आई है जिसने हमें भी चौंकाकर रख दिया है और हम सोचने लगे हैं कि इस बच्चे ने अपनी क्यूटनेस से लोगों को किस कदर अपना दीवाना बना रखा है। एक चैनल से जुड़ी अश्विनी यारदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि तैमूर अली खान के लोग इतने दीवाने है कि खिलौना कम्पनियां मार्केट में तैमूर गुड्डा उतारने लगी हैं। अश्विनी ने अपने ताजा पोस्ट में एक ऐसे गुड्डे की तस्वीर भी शेयर की है, जो बिल्कुल तैमूर अली खान की तरह नजर आ रहा है। अश्विनी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह गुड्डा केरला के एक स्टोर में बिक रहा है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com