करीना-सैफ की शादी को लेकर एक्‍साइटेड थी सारा, कहा - 'मुझे मम्‍मी ने ही तैयार कर भेजा था...'

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Nov 2018 4:53:24

करीना-सैफ की शादी को लेकर एक्‍साइटेड थी सारा, कहा - 'मुझे मम्‍मी ने ही तैयार कर भेजा था...'

फिल्म 'केदारनाथ ( Kedarnath )' से बॉलीवुड ( Bollywood ) में डेब्यू करने वाली सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और अमृता सिंह ( Amrita Singh ) की बेटी सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगह नजर आ रही हैं। सारा की फिल्‍म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्‍म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं। 'केदारनाथ' के अलावा इसी साल सारा निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सिंबा' में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में सारा की जोड़ी रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) के साथ नजर आएगी। बॉलीवुड में एंट्री से पहले रविवार को सारा अपने पिता के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आईं। अपने इस पहले ही चैट शो में सारा अपनी बेबाकी से पिता सैफ पर भी भारी नजर आईं। चाहे अपने पिता की दूसरी पत्‍नी करीना कपूर से अपने रिश्‍तों की बात हो या फिर अपनी एक्टिंग और बढ़े हुए वजन के दिनों के वीडियो, सारा हर मौके पर काफी बेबाकी से बात करती नजर आईं।

bollywood,saif ali khan,Amrita Singh,sara ali khan,Kareena Kapoor,karan johan,koffee with karan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर,अमृता सिंह,करण जौहर,कॉफी विद करण

सैफ अली खान और सारा, करण के इस शो में सैफ की दूसरी शादी से जुड़े किस्‍से भी बताते दिखे। सारा ने यहां बताया कि कैसे अपने पिता की दूसरी शादी के लिए खुद उनकी मां ने उन्‍हें तैयार कर भेजा था।

सैफ ने बताया, 'जब मैं और करीना शादी कर रहे थे, तब सारा बहुत एक्‍साइटेड थी और वह आना चाहती थी... मैंने आगे बढ़ने से पहले अमृता (सिंह) को एक लेटर लिखा, जिसमें लिखा था कि 'तुम जानती हो कि ये मेरी जिंदगी का एक नया चैप्‍टर है और हमारा एक अपना इतिहास और सबकुछ रहा है।' इस सब के साथ मैंने शुभकामनाओं की बात लिखी और करीना को दिखाया कि मैं इस तरह का एक लेटर भेज रहा हूं। तब करीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत ही अच्‍छा है।' मैंने यह लेटर अमृता को भेजा तब सारा ने मुझे फोन कर कहा, 'आप जानते थे कि मैं वैसे भी आ ही रही थी लेकिन अब में खुशी-खुशी वहां आउुंगी...'

पिता की इस बात पर सारा ने कहा, 'आपको बतायूं कि मेरी मां (अमृता सिंह) ने ही मुझे इस शादी के लिए तैयार कर के भेजा था।' बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्‍टूबर, 2012 में शादी की थी। करीना से पहले सैफ की शादी एक्‍ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी और उनके दो बच्‍चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com