टला क्लैश, अब शाहरुख़ खान की 'जीरो' के साथ रिलीज़ नहीं होगी रोहित शेट्टी की यह फिल्म, सीक्वल पर भी चल रही है बात

By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Sept 2018 1:02:19

टला क्लैश, अब शाहरुख़ खान की 'जीरो' के साथ रिलीज़ नहीं होगी रोहित शेट्टी की यह फिल्म, सीक्वल पर भी चल रही है बात

रणवीर सिंह इन दिनों डायरेक्टर रोहित शेट्टी Rohit Shetty की फिल्म 'सिम्बा Simmba' को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म में रणवीर Ranveer Singh के अलावा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान Sara Ali Khan मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी किरदार हैं जो फिल्म को और भी जबरदस्त बनाने वाले हैं। बता दे, पहले खबर थी कि सिम्बा और शाहरुख खान Shahrukh Khan की फिल्म 'जीरो Zero' दोनों एक ही दिन यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली है लेकिन इस बिग क्लैश को टालने के लिए रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिम्बा' को एक हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला लिया।

दोनों फिल्मों के बॉक्स आॅफिस पर क्लैश होने की दशा में बिजनेस पर पड़ने वाले असर को लेकर बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा- 'मुझे लगता है कि एक हफ्ता पर्याप्त होगा और इसमें कोई कम्पीटीशन भी नहीं है। पहले हम एक ही दिन फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन इसके बाद हमने इसे लेकर बातचीत की और साथ में बॉक्स आॅफिस पर न आने का फैसला लिया, क्योंकि इससे कलेक्शन पर असर पड़ता। ये हमने आपसी सहमति से तय किया है। यदि फिल्म (जीरो) ने पहले हफ्ते में ठीक बिजनेस किया तो यह आगे चलती रहेगी।'

bollywood,rohit shetty,simmba,ranveer singh,shahrukh khan,zero ,बॉलीवुड,रोहित शेट्टी,सिम्बा,रणवीर सिंह,शाहरुख़ खान,जीरो

इतना ही नहीं एक दिलचस्प बात यह भी है कि रोहित शेट्टी ने 'सिम्बा' को अपनी सर्वश्रेष्ठा स्क्रिप्ट बताते हुए कहा कि इस फिल्म की फ्रेंचाइजी भी वह लाने की तैयारी में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि वह इस फिल्म की सीरीज लेकर आएंगे। रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह की भी इस दौरान तारीफ करते हुए कहा कि उनके मुताबिक आने वाले समय में रणवीर सिंह सबसे बड़े सुपरस्टार होंगे।

bollywood,rohit shetty,simmba,ranveer singh,shahrukh khan,zero ,बॉलीवुड,रोहित शेट्टी,सिम्बा,रणवीर सिंह,शाहरुख़ खान,जीरो

रोहित शेट्टी जागरण फिल्म फेस्टिवल में कमर्शियल सिनेमा पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान जब शेट्टी से पूछा गया कि क्या वह किसी की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस पर उन्होंने कहा- 'यदि मुझे कभी किसी शख्सियत की बायोपिक बनाने की इच्छा हुई तो मैं मराठा वॉरियर शिवाजी महाराज की बायोपिक बनाना पसंद करूंगा। मैं इसे अच्छे से बना सकता हूं।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com