आलिया-रणबीर की चुप्पी लेकिन पापा ऋषि कपूर ने खोले सारे राज, कहा...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Sept 2018 09:29:38

आलिया-रणबीर की चुप्पी लेकिन पापा ऋषि कपूर ने खोले सारे राज, कहा...

आलिया Alia Bhatt और रणबीर Ranbir Kapoor के अफेयर की खबरें 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही आने लगी थीं। हालांकि कभी दोनों स्टार ने इस बारे में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा लेकिन इशारों-इशारों में दिल की बात कई बार जाहिर कर चुके हैं लेकिन हमेशा सीधी बात करने वाले ऋषि कपूर Rishi Kapoor ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रणबीर कपूर को आलिया भट्ट काफी पसंद हैं। सिर्फ रणबीर ही नहीं, बल्कि उन्‍हें और उनकी पत्‍नी नीतू कपूर को भी आलिया काफी पसंद हैं।

मुंबई मिरर को हाल ही में दिए गए इंटरव्‍यू में ऋषि कपूर ने कहा, 'यह रणबीर की जिंदगी है। वह किससे शादी करना चाहता है यह पूरी तरह उसका नजरिया है।' उन्‍होंने आगे कहा, 'नीतू को वह (आलिया) पसंद है, मुझे पसंद है, रणबीर को पसंद है। समझ गए आप? मैं अपना नजरिया रणबीर पर थोपना नहीं चाहता। आखिरकार मैंने, मेरे अंकल शम्‍मी जी (शम्‍मी कपूर) और शशि जी (शशि कपूर) ने अपने जीवन साथी खुद चुने हैं। रणबीर भी अपना जीवनसाथी खुद चुनेगा।'

bollywood,rishi kapoor,alia bhatt,ranbir kapoor ,बॉलीवुड,ऋषि कपूर,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर

बता दें कि मंगलवार को ऋषि कपूर का जन्‍मदिन था और उन्‍होंने अपने परिवार के साथ इस दिन का जश्‍न मनाया। मंगलवार को वह 66 साल के हो गए। अपने पहले एक इंटरव्‍यू में भी ऋषि कपूर की जमकर तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने आलिया की तारीफ करते हुए कहा था कि वह आलिया को 'हाइवे' और 'राजी' जैसी फिल्‍मों की चॉइस को काफी पसंद करते हैं। हालांकि ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर की जल्‍द से जल्‍द शादी होने की इच्‍छा भी जता चुके हैं।

एक पुराने इंटरव्‍यू में ऋषि कपूर ने कहा था, 'मैं अब चाहता हूं कि रणबीर शादी कर ले। मैंने 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी। रणबीर 35 का हो गया है। वह जिससे चाहे शादी कर सकता है, मुझे उससे कोई तकलीफ नहीं है। बस मैं यही चाहता हूं कि मैं जाने से अपने अपने पाते-पोतियों के साथ खेल सकूं।'

बता दें कि आलिया और रणबीर इन दिनों निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग बुल्‍गेरिया में हो रही है। इस शूटिंग के दौरान भी इस जोड़ी की कई फोटो साथ में नजर आई हैं। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com