बदल गए रणवीर सिंह के कपड़ें, शादी की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Nov 2018 4:46:18

बदल गए रणवीर सिंह के कपड़ें, शादी की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

सोशल मीडिया पर इन दिनों मीम्‍स का दौर चल रहा है। कोई फिल्म का पोस्टर हो या फिर किसी सेलेब्रिटी की तस्वीर हो हर किसी का मजाक बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। ऐसा ही कुछ रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरों के साथ हुआ। बता दे, बॉलीवुड ( Bollywood ) के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं। 14 और 15 नवंबर को दोनों ने इटली (Italy) के लेक कोमो स्थित विला देल बालबियानेलो (lake como villa del balbianello) में शादी रचाई। इसी के साथ गुरुवार को देर शाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने जैसे ही अपनी शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, कुछ ही पलों में यह तस्‍वीरें वायरल हो गईं। तस्वीरों को लेकर दीवानगी का आलम कैसा था इसी से समझ लीजिए कि जैसे ही दीपिका के इंस्टाग्राम से ये तस्वीरें पोस्ट की गईं, उसके महज 2 घंटे के भीतर इन तस्वीरों को 26 लाख के करीब लाइक्स मिले और अब खबर बनने तक 51 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस जोड़ी के फैंस लगभग 2 दिनों से इन तस्‍वीरों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जहां एक तरफ इन तस्‍वीरों के आते ही हर कोई इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधने की बधाई देने लगा तो वहीं कुछ ही घंटों में रणवीर के कपड़ों से लेकर दीपिका-रणवीर की शादी पर रणबीर कपूर के दुखी होने तक जैसे कई मजाकिया मीम्‍स सोशल मीडिया पर छा गए।

यह तो हम सभी जानते है कि रणवीर अपने अजीबों गरीब ड्रेसिंग स्टाइल के लिए बॉलीवुड में जाने जाते है। ऐसे में जब अपनी शादी के मौके पर रणवीर काफी ट्रेडिश्‍नल दुल्‍हा बने दिखे तो लोगों ने इस पर भी मजाक बनाने में देरी नहीं की।

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,ranveer singh marriage photos,deepika padukone marriage photos ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,ranveer singh marriage photos,deepika padukone marriage photos ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,ranveer singh marriage photos,deepika padukone marriage photos ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

लाल चुनरी जिसपर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !!

दीपिका और रणवीर ने दोनों शादियों में बॉलीवुड के सबसे फेवरेट डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के आउटफिट्स पहनें। जूलरी से लेकर लहंगे, साड़ी, कुर्ता और शेरवानी तक, सभी कुछ सब्यासाची का डिज़ाइन किया हुआ था। दीपिका पादुकोण के इस खूबसूरत लाल लहंगे में सबसे खास रही उनकी ओढ़नी, जिसे देखते ही सबकी नज़रें वहीं टिक गई। लाल जोड़े में सजी दीपिका के इस पूरे लुक में सबसे खास उनकी लाल चुनरी थी, जिस पर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !!
यह चुनरी दुल्हन को सिर पर उढ़ाऊ जाती है। जो खासकर लड़के वालों की तरफ से आती है। इस चुनरी के अलावा दीपिका पादुकोण की सगाई की अंगूठी भी बेहद खास थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,ranveer singh marriage photos,deepika padukone marriage photos ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

दीपिका को पहनाई करोड़ों की अंगूठी

दीपवीर ( DeepVeer ) की शादी की तस्‍वीर सामने आते ही सब का ध्‍यान दुल्‍हन लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण की हाथ की अंगूठियों पर गया। खुबसूरत अंगूठियों से सजे दीपिका के हाथ में उनकी सगाई की भी अंगूठी नजर आ रही है। डायमंड की यह खूबसूरत रिंग दीपिका के हाथों पर काफी जच रही है। आपको बता दें कि रणवीर ने अपनी 'मस्‍तानी' के लिए करोड़ों की यह रिंग काफी समय लेकर बनवाई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस अंगूठी की कीमत कितनी है तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 2.7 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग है, जो काफी खूबसूरत है। बता दें कि पिछले साल शादी के बंधन में बंधी अनुष्‍का शर्मा को उनके पति विराट कोहली ने लगभग 1 करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी। जबकि वहीं सोनम कपूर की वेडिंग रिंग की कीमत 90 लाख बताई जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com