- होम›
- मनोरंजन›
- इटली से वापस लौटे 'DeepVeer', मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने कुछ यूँ नजर आई दीपिका, देखें पहली तस्वीर
इटली से वापस लौटे 'DeepVeer', मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने कुछ यूँ नजर आई दीपिका, देखें पहली तस्वीर
By: Pinki Sun, 18 Nov 2018 11:04 AM
इटली में कोंकणी और सिंधी रीति-रीवाज से 14 और 15 नवंबर को शादी के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब मुंबई लौट चुके है। जोड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट्स में नजर आए। दीपिका यहां गोल्डन रंग के सूट और लाल दुप्पट्टे में दिखीं, जबकि रणवीर ने कुर्ते पायजामे के साथ पिंक रंग की कोटी पहनी। दोनों मैचिंग गोगल्स में स्पॉट हुए। दीपिका पादुकोण की मांग में सिंदूर साफ देखा जा सकता है। हजारों फैन्स दीपिका-रणवीर के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रणवीर सिंह उनके बॉडीगार्ड बने और दीपिका को सही-सलामत कार पर बैठाया। दीपिका-रणवीर ने प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए (Deepika Ranveer Wedding)। मीडिया को इससे दूर रखा गया। दीपिका-रणवीर की शादी की दो ऑफिशियल तस्वीरें स्टार्स ने जारी की। हालांकि, अब दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
# Flashback 2018: सुर्खियों में रही बॉयोपिक फिल्में, ब्लॉकबस्टर बनी 'संजू'
# Flashback 2018: सबसे बडी असफल सितारा रही जैकलीन और सोनाक्षी
# Flashback 2018: सफल-असफल के मध्य रही ये नायिकाएं, बेहतरीन अभिनय, मिली तारीफ
# Flashback 2018: दीपिका-आलिया ने करी एक फिल्म, फिर भी सुपर सितारा
# Flashback 2018: रीमेक ने खींचा दर्शकों को अपनी ओर, बॉक्स ऑफिस पर कुछ हिट कुछ फ्लॉप
# Flashback 2018: ज्यादातर सीक्वल को मिली असफलता, बस एक ही कमाई 200 करोड़
# रणवीर सिंह : 2018 का धमाकेदार अंत, 2019 की शुरूआत होगी शानदार
# Flashback 2018: असफलता के बावजूद नहीं टूटा सलमान का रिकॉर्ड
लाल चुनरी जिसपर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !!
दीपिका और रणवीर ने दोनों शादियों में बॉलीवुड के सबसे फेवरेट डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के आउटफिट्स पहनें। जूलरी से लेकर लहंगे, साड़ी, कुर्ता और शेरवानी तक, सभी कुछ सब्यासाची का डिज़ाइन किया हुआ था। दीपिका पादुकोण के इस खूबसूरत लाल लहंगे में सबसे खास रही उनकी ओढ़नी, जिसे देखते ही सबकी नज़रें वहीं टिक गई। लाल जोड़े में सजी दीपिका के इस पूरे लुक में सबसे खास उनकी लाल चुनरी थी, जिस पर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !!
यह चुनरी दुल्हन को सिर पर उढ़ाऊ जाती है। जो खासकर लड़के वालों की तरफ से आती है। इस चुनरी के अलावा दीपिका पादुकोण की सगाई की अंगूठी भी बेहद खास थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
दीपिका को पहनाई करोड़ों की अंगूठी
दीपवीर ( DeepVeer ) की शादी की तस्वीर सामने आते ही सब का ध्यान दुल्हन लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण की हाथ की अंगूठियों पर गया। खुबसूरत अंगूठियों से सजे दीपिका के हाथ में उनकी सगाई की भी अंगूठी नजर आ रही है। डायमंड की यह खूबसूरत रिंग दीपिका के हाथों पर काफी जच रही है। आपको बता दें कि रणवीर ने अपनी 'मस्तानी' के लिए करोड़ों की यह रिंग काफी समय लेकर बनवाई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस अंगूठी की कीमत कितनी है तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 2.7 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग है, जो काफी खूबसूरत है। बता दें कि पिछले साल शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा को उनके पति विराट कोहली ने लगभग 1 करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी। जबकि वहीं सोनम कपूर की वेडिंग रिंग की कीमत 90 लाख बताई जा रही है।
बता दें, पिछले दो दिनों के भीतर रणवीर-दीपिका की शादी (Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding) को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी। शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा गया। अब दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) बेंगलुरू और मुम्बई में शादी की रिसेप्शन देंगे। लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका बेंगलुरू में 21 नवंबर को और रणवीर मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे। बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुम्बई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा।