Deepika Ranveer Wedding: दीपिका के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, सामने आई नंदी पूजा की पहली फोटो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Nov 2018 2:01:42

Deepika Ranveer Wedding: दीपिका के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, सामने आई नंदी पूजा की पहली फोटो

दीपिका पादुकोण Deepika Padukone और रणवीर सिंह Ranveer Singh लंबे समय तक चले अपने रिलेशनशिप के बाद अब शादी के बंधन में बंध रहे हैं। दोनों 14-15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण के घर में शादी से पहले पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। हमारे सहयोगी फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर और दीपिका की शादी Ranveer-Deepika marriage का वेन्यू इटली का लेक कोमो होगा। हालांकि दीपिका और रणवीर ने शादी के वेन्यू और डिटेल्स शेयर नहीं की है। अब शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं और पहली रस्‍म नंदी पूजा की गई।

नंदी पूजा की रस्‍म दीपिका पादुकोण के बंगलूरू स्‍थि‍त घर हुई जहां परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्‍त शामिल हुए। इस मौके पर ऑरेंज कलर के सूट में नजर आईं। उन्‍होंने कानों में बड़े बड़े ईयररिंग्‍स पहने हुए थे। ये तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। बता दें क‍ि नंदी बैल को भगवान श‍िव की सवारी कहा जाता है और ये भी मान्‍यता है क‍ि नंदी को मन की बात बता देने से भक्‍तों का संदेश बहुत जल्‍दी भोलेनाथ तक पहुंचता है।

क्‍या है नंदी पूजा की व‍िध‍ि: दुग्ध और गंगा जल से नंदी को स्नान कराएं। अक्षत के साथ गुड़ मिलाएं और अर्पित करें। पूजा में फल और फूल भी नंदी देव को चढ़ाए जाते हैं। नंदी स्तुति करें। रुद्राष्टक करने के बाद फिर चंदन से उनके मस्तक का लेपन करें। जो लोग किसी विशेष मनोकामना पूर्ति हेतु पूजन कर रहे हैं वो अपने मन की आकांक्षा नंदी जी के कान में कहकर उनके चरणों में मस्तक को रखकर सम्पूर्ण समर्पण का भाव रखें। ऐसा करने से उनकी मनोकामना निश्चित तौर पर पूरी होगी।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि - रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस ड्रीम वेड‍िंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे। प‍िंकव‍िला की रिपोर्ट के अनुसार, ये शादी कलर कॉर्डिनेटेड होगी। न सिर्फ फैमिली बल्क‍ि वेटर्स को भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफ्स के साथ एक करार किया गया, जिसमें ये शर्त होगी कि वे जो रेसीपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और नहीं दोहराएंगे। इसके लिए एक ल‍िखि‍त बॉन्ड साइन किया गया है। ये सभी डिशेस बेहद खास होंगी।

शादी में हो सकते हैं तीन फंक्शन्स

शादी समारोह में कुल चार ग्रैंड फंक्शन होंगे। इसमें रिसेप्शन सहित और भी कई फंक्शन होंगे। इस शादी में परिवार के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी हिंदू रीती रिवाज के अनुसार की जायेगी। वहीं, मेहमानों से रिक्वेस्ट की है कि शादी के दौरान वे फोन का इस्तेमाल ना करें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com