114.19 करोड़ की कमाई के साथ चीन में 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी रानी मुखर्जी की 'हिचकी'
By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Oct 2018 3:59:59
12 अक्टूबर को चीन में रिलीज़ हुई रानी मुखर्जी Rani Mukherjee की फिल्म 'हिचकी Hichki' ने 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 114.19 करोड़ रूपयों Hichki China Box Office Collection का बिजनेस कर लिया है। चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया। वहीं रानी ने कहा, "अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में 'हिचकी' की सफलता ने यह साबित कर दिया है।" महज 20 करोड़ में बनकर तैयार हुई हिचकी चीन में इतनी कमाई करने वाली छटवीं भारतीय फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हिचकी से पहले कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम और पीके ने ही चीन के दर्शकों को लुभाया। फिल्म का कुल बिजनेस 160 करोड़ रुपए रहा।
#Hichki crosses $ 15 mn in #China... Sixth *Indian film* to attain the feat, after #Dangal, #SecretSuperstar, #BajrangiBhaijaan, #HindiMedium and #PK... Witnesses REMARKABLE growth on third Sat... Total till 27 Oct 2018: $ 15.62 mn [₹ 114.19 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2018
टॉरेट सिंड्रोम पर बनी है फिल्म
बता दें कि 'हिचकी' टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है। बता दें कि रानी की यह फिल्म सिर्फ चीन में ही नहीं बल्मि कजाकिस्तान में भी रिलीज हो चुकी है। कजाकिस्तान में 'हिचकी' 15 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और इसके लिए इसे रूसी भाषा में डब किया गया था। रानी मुखर्जी को 'हिचकी' में उनके किरदार के लिए 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है।