हाउसफुल-4 : हुआ कन्फर्म, नाना पाटेकर की जगह अब नजर आएंगे राणा दग्गुबती, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Nov 2018 3:58:16
#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta द्वारा लगाए गए यौन शोषण Sexual Harassment के आरोपों के बाद नाना पाटेकर Nana Patekar को फिल्म मेकर्स ने हाउसफुल-4 से अलग कर दिया था। उसके बाद खबर थी कि फिल्म मेकर्स नाना के किरदार के लिए रिप्लेसमेंट के तलाश कर रहे है। वही अब खबर आ रही है कि उनकी तलाश खत्म हो गई है अब अभिनेता नाना पाटेकर की जगह फिल्म में बाहुबली में भल्लालदेव के किरदार में नजर आने वाले राणा दग्गुबती नजर आयेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा दग्गुबती Rana Daggubati को हाउसफुल-4 के मेकर्स ने फिल्म के लिए नैरेशन दिया था। इसके बाद राणा दग्गुबती ने दिए इंटरव्यू में पुष्टि करते हुए कहा- 'मैं कभी भी हाउसफुल जैसी फिल्मों के जोनर से नहीं जुड़ा हूं। हाउसफुल-4के जरिए अक्षय कुमार, साजिद नाडियाडवाला और फरहद के साथ काम करना बहुत दिलचस्प होगा।'
इंटरव्यू देते हुए उन्होंने आगे कहा- ' हैदराबाद के बाहर काम मिलना हमेशा ही अच्छा रहा हैं। इस दौरान हमे कई नई चीजें सीखने को मिलती हैं।'
बता दें, साजिद खान और नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी। उसके बाद साजिद खान को फिल्म से निकाल दिया गया। फ़िलहाल मुंबई में हाउसफुल-4की शूटिंग जोरों पर चल रही हैं। इसके बाद अब बहुत जल्द नाना पाटेकर की जगह राणा दग्गुबती जॉइन करेंगे।
फिल्म में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबती के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े कृति सेनन और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें, नाना पाटेकर भी हाउसफुल-4का हिस्सा थे लेकिन जब तनुश्री दत्ता ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया तो उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तनुश्री दत्ता के मुताबिक, साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ यौन शोषण किया था। शूटिंग के दौरान नाना बिना वजह उनके पास आना चाहते थे। दिए इंटरव्यू में नाना पर आरोप लगाता हुए तनुश्री दत्ता ने कहा- 'फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूट हो रहे गाने में उनका कोई सीन नहीं था इसके बावजूद वो सेट पर मौजूद थे। चल रही शूटिंग के दौरान वो मेरे जबरन करीब आना चाहते थे। और तो और वो मुझे से इंटीमेट होने की कोशिश कर रहे थे।' सिर्फ नाना पाटकर ही नहीं बल्कि साजिद खान पर भी कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया हैं। इसके बाद उन्हें भी हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया हैं।