विदेशी महिला पहलवान ने राखी सावंत को दी पटखनी, अस्पताल में भर्ती

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 09:04:50

विदेशी महिला पहलवान ने राखी सावंत को दी पटखनी, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा ( Haryana ) के पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजति सीडब्ल्यूई के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट ( wrestling ring ) में अभिनेत्री राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) को एक विदेश महिला पहलवान को चुनौती देना भारी पड़ गया। फीमेल रेसलर ने रिंग में राखी को ऐसी पटखनी दी कि कई मिनटों तक वह उठ नहीं पाईं। राखी सावंत को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि राखी सावंत की कमर में चोट आई है ( Rakhi Sawant Injured ) और डॉक्टरों ने उन्हें कई हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है।

bollywood,rakhi sawant,rakhi sawant injured,wrestling ring,haryana ,हरियाणा,पंचकूला,ताऊ देवी लाल खेल परिसर,सीडब्ल्यूई के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट,अभिनेत्री राखी सावंत,विदेश महिला पहलवान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को बिग फाइट के दौरान महिला रेसलरों के भी मुकाबले रखे गए थे। विदेशी महिला रेसलर रैवल ने फाइट जीतने के बाद ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यदि किसी भी भारतीय महिला में दम है तो मुझसे आकर लड़े, लेकिन कोई महिला तैयार नहीं हुई।

bollywood,rakhi sawant,rakhi sawant injured,wrestling ring,haryana ,हरियाणा,पंचकूला,ताऊ देवी लाल खेल परिसर,सीडब्ल्यूई के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट,अभिनेत्री राखी सावंत,विदेश महिला पहलवान

इसके बाद राखी सावंत स्टेज पर आ गई और महिला रेसलर को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि उसमें दम है तो उसके जैसा डांस करके दिखाए। इसके बाद दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया। महिला रेसलर ने डांस चैलेंज पूरा किया और फिर गाना रुकते ही राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया।

bollywood,rakhi sawant,rakhi sawant injured,wrestling ring,haryana ,हरियाणा,पंचकूला,ताऊ देवी लाल खेल परिसर,सीडब्ल्यूई के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट,अभिनेत्री राखी सावंत,विदेश महिला पहलवान

राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) करीब 8 मिनट तक रिंग में ही पड़ी रहीं। रेफरी को जब लगा कि राखी गंभीर रूप से घायल हैं तो उन्होंने आयोजकों को इसकी जानकारी दी। अन्य लोगों की मदद से राखी सावंत को रिंग से बाहर लाया गया और जीरकपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि राखी की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। डॉक्टरों ने राखी को आराम करने की सलाह दी है। राखी के घायल होने को जहां कुछ लोग उनका पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे पहले भी भारत में जिन जगहों पर रेसलिंग हुई है वहां भी इस तरह के पैंतरे आजमाए गए हैं। बहरहाल खली ने भी राखी के घायल होने की पुष्टि की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com