2.0 : भारत की सबसे बड़ी फिल्म, 130 करोड़ की बम्पर ओपनिंग!

By: Geeta Thu, 29 Nov 2018 11:59:23

2.0 : भारत की सबसे बड़ी फिल्म, 130 करोड़ की बम्पर ओपनिंग!

पिछले दो वर्ष से अपने प्रदर्शन की राह देख रही रजनीकांत-अक्षय कुमार (Rajnikanth-Akshay Kumar) अभिनीत निर्देशक शंकर की फिल्म 2.0 आज गुरुवार को देश भर के 6500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो बेसब्री थी, उसका इनाम उसे पहले दिन पहले शो से मिला जब सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों का हुजूम नजर आया।

गत दो दिनों से शुरू हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग और सिनेमाघरों पर उमड़ी भीड़ से स्पष्ट नजर आ रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन निर्देशक एस.एस. राजामौली और विजयकृष्ण आचार्य की ‘बाहुबली-2’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की कमाई को पीछे छोडऩे में कामयाब होगी।

bollywood,rajnikanth,Akshay Kumar,2point0,2point0 first day box office collection ,बॉलीवुड,रजनीकांत-अक्षय कुमार,2.0,2.0 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले अनाधिकृत विश्लेषकों का कहना है कि पहले दिन ‘2.0’ समस्त भारत से 130 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इन 130 करोड़ में उसे हिन्दी भाषी क्षेत्रों से 60 करोड़ से ज्यादा मिलने की उम्मीद की जा रही है। शेष 70 करोड़ रुपया उसे तमिल और तेलुगू संस्करणों से मिलने की आशा है। इससे पूर्व बाहुबली-2 के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कारोबार किया था। यदि ऐसा होता है तो यह भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी जो पहले दिन इतना बड़ा कारोबार करने में कामयाब होगी। राजामौली की बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन समस्त भारत में 121 करोड़ का कारोबार करके इतिहास रचा था। आमिर खान की हिन्दी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

bollywood,rajnikanth,Akshay Kumar,2point0,2point0 first day box office collection ,बॉलीवुड,रजनीकांत-अक्षय कुमार,2.0,2.0 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिन्दी भाषी दर्शक अक्षय कुमार को क्रो मैन के रूप में देखने को उतावले नजर आ रहे हैं। यहाँ के दर्शकों ने रजनीकान्त से ज्यादा अक्षय कुमार को पसन्द किया है। उनका कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से अक्षय कुमार की है न कि रजनीकान्त की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com