इस फिल्म में एक साथ रोमांस करते नजर आयेंगे राजकुमार राव और मौनी रॉय, पोस्टर हुआ रिलीज, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Sept 2018 00:13:34

इस फिल्म में एक साथ रोमांस करते नजर आयेंगे राजकुमार राव और मौनी रॉय, पोस्टर हुआ रिलीज, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मौनी रॉय Mouni Roy और राजकुमार राव RajKumar Rao दोनों बॉलीवुड कलाकारों के लिए साल 2018 बेहद खास रहा है। मौनी ने इसी साल जहां अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिए अपना धमाकेदार डेब्यू किया है, तो वहीं राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब ये दोनों सितारे 2019 में एक ही फिल्म में रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। सोचिए जब ये दोनों एक साथ पर्दे पर होंगे तो आॅडियंस को कितना मजा आने वाला है।

मौनी रॉय और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना Made in China' का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। ये फिल्म 2019 में 15 अगस्त को रिलीज होनी है। फिल्म में दोनों का लुक कमाल का है और अभी से हम इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। राजकुमार राव ने अपनी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'रघु और रुकमणी से मिलिए।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। राजकुमार राव फिल्म के पोस्टर में मूछों में नजर आ रहे हैं, जबकि मौनी राय हरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

इस फिल्म में राजकुमार राव एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे जो चाइना की यात्रा पर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जाता है। रघु को इस यात्रा में जो अनुभव मिलते हैं वह उसे एक सफल उद्योगपति बनाने में मदद करता है। इस फिल्म को लेकर पहले इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थी कि फिल्म को चीन और अहमदाबाद में शूट किया जाना है। फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। मिखिल को 2016 में उनकी फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

खैर, राजकुमार राव लगातार अपने अलग-अलग किरदार से आॅडियंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं मौनी की बात करें तो उनकी 'ब्रह्मास्त्र' भी अगले साल रिलीज होनी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com